बीते कुछ महीनों में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया था, लेकिन इसमें कुछ ख़ास बड़े बदलाव नहीं दिख रहे हैं। इसके अलावा टीज़र इमेज से भी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है। हालांकि टीजर में ये जरूर लिखा गया है कि, “अपने आप को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए तैयार रखें, एडवांस ग्लॉस्टर तीन दिनों में आ रही है।” इससे ये अंदाजा लगाया जा रह है कि, संभवत: कंपनी इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया होगा।
जानकारों का मानना है कि कंपनी नई Gloster में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव कर पेश कर सकती है, क्योंकि मैक्सस डी 90 पर बेस्ड इस फुल साइज़ एसयूवी के लोकल प्रोडक्शन को केवल कुछ ही साल हुए हैं। लुक और डिज़ाइन के मामले में ये SUV पहले से ही काफी एडवांस है, हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स को जरूर जोड़ा जाएगा। बहरहाल, इस बात का खुलासा भी बहुत जल्द ही हो जाएगा।
मिल सकते हैं ये ख़ास फीचर्स:
Gloster को लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) तकनीक मिल सकती है क्योंकि यह पहले से ही Astor मिडसाइज़ SUV में उपलब्ध है। यह पहले से ही कनेक्टेड टेक के साथ 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
मौजूदा Gloster कुल दो तरह से ट्यून किए गए डीजल इंजन के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 2.0-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। इसका सिंगल टर्बो यूनिट 161 बीएचपी अधिकतम शक्ति और 375 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है जबकि ट्विन-टर्बो यूनिट 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव तकनीक से लैस है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 31.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कि सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी ट्रिम्स में उपलब्ध है।