scriptडिजिलॉकर की अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा | you can get access digilocker services on whatsapp | Patrika News
कारोबार

डिजिलॉकर की अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

Digilocker Services on Whatsapp : व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब व्हाट्सऐप के जरिए भी डिजिलॉकर को एक्सेस किया जा सकता है। MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए अब यूजर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जैसे सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकेंगे।

May 24, 2022 / 12:28 pm

Shaitan Prajapat

Digilocker Services on Whatsapp

Digilocker Services on Whatsapp

Digilocker Services on Whatsapp : डिजिलॉकर की सुविधा अब पहले से और आसान हो गई है। अब देश का हर नागरिक को डिजिलॉकर सर्विसेस का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक खास सुविधा शुरू की है। MyGov ने बताया कि अब से कोई भी Whatsapp के जरिए माईगव हेल्पडेस्क (MyGov Helpdesk) पर डिजिलॉकर सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यूजर व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकेंगे। इस पहल का मकसद सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच को आसान करना है।

व्हॉट्एप पर मिलेगा डीएल और पैन कार्ड
अब महत्वपूर्ण कागज किसी को भी साथ लेकर चलने क जरूरत नहीं होगी। माईगव के बयान के अनुसार, नागरिक अब व्हॉट्एप पर माईगव हेल्पडेस्क के जरिये डिजिलॉकर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। डिजिलॉकर, व्हॉट्सएप पर माईगव द्वारा दी जाने वाली एक महत्वपूर्ण नागरिक सेवा होगी। आप व्हाट्सऐप के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सीबीएसई के 10वीं-12वीं के सर्टिफिकेट और जीवन बीमा के सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे नया सिम कार्ड, जानिए सरकार के नए नियम





ऐसे डाउनलोड करें अपने डॉक्यूमेंट
— सबसे पहले यूजर्स को +91 9013151515 नंबर पर Namaste, Hello, Hi या Digilocker लिखकर भेजना होगा।
— इसके बाद पूछा जाएगा कि DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस।
— अब आपको DigiLocker का चयन करना है, फिर पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं।
— अकाउंट पहले बना हुआ है तो आधार नंबर दर्ज करवाना होगा।
— इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसको दर्ज करना होगा।
— अब आप अपने दस्तावेज DigiLocker पर अपलोड कर सकते हैं।
— पहले से अपलोड किए हुए डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें

SBI में है अकाउंट तो जल्द निपटा लें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना





डिजिटल रूप में देश को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम
माईगव के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि इस पहल के जरिए व्हॉट्सऐप पर जरूरी सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाना है। सरकार की इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए व्हॉट्सएप के डायरेक्टर (पब्लिक पॉलिसी) शिवनाथ ठुकराल ने कहा कि यह डिजिटल रूप से देश को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hindi News / Business / डिजिलॉकर की अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो