scriptफ्री में बन सकते हैं दूध की डेयरी के मालिक, बस करना होगा ये काम | You can become a dairy owner in free of cost | Patrika News
उद्योग जगत

फ्री में बन सकते हैं दूध की डेयरी के मालिक, बस करना होगा ये काम

अमूल कंपनी आपको बिना किसी राॅयल्टी के आपको दूध की डेयरी खोलने का मौका दे रही है।

Jul 21, 2018 / 02:13 pm

Saurabh Sharma

dairy milk

फ्री में बन सकते हैं दूध की डेयरी के मालिक, बस करना होगा ये काम

नर्इ दिल्ली। अगर आपको अपना काम शुरू करना है आैर अापके पास बिजनेस शुरू करने के लिए रुपया नहीं है तो आप फ्री में दूध की डेयरी के मालिक बन सकते हैं। बस आपको कुछ चीजों को फाॅलो करना होगा। उसके बाद महीनों में हजारों लाखों रुपयों का प्राॅफिट कमा सकते हैं। खास बात तो ये है आपकी इस डेयरी नाम एक एेसी कंपनी से जुड़ा होगा जिसे देश ही नहीं विदेश के लोग भी पसंद करते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आपकी डेयरी खोलने में कौन सी कंपनी आपको मदद कर रही है।

बिना राॅयलटी लिए अमूल दे रहा है मौका
अगर हम आपको बताए कि देश की नामी अमूल कंपनी आपको बिना कोर्इ राॅयलटी आैर प्राॅफिट शेयरिंग लिए फ्रेंचाइजी देकर आपको बिजनेस करने का मौका दे रहा है तो आपको क्या कहेंगे? जी हां, अमूल आपके लिए एेसा ही एक आॅफर लेकर आ रहा है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के बाद बस आपको 2 से 6 लाख रुपए तक का खर्च आएगा। जिसके बाप काफी प्राॅफिट कमा सकते हैं। इसके लिए आपको स्‍पेस की बहुत ज्‍यादा जरूरत नहीं है, इसलिए यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

दो तरह की दी जाती हैं फ्रेंचाइजी
पहले आपको बता दें कि अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी देने के बारे में सोच रहा है। अगर आप अमूल प्रिफेरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो करीब 2 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रेनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपए तक का खर्चा आएगा। वहीं आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर लेते हैं तो आपको करीब 6 लाख खर्च करने होंगे। जिसमें ब्रांड सिक्‍योरिटी 50 हजार रुपए, रेनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपए शामिल हैं।

कैसे आैर कितनी होगी कमार्इ
अमूल के उत्पदाें को बेचने पर आपको अलग-अलग कमीशन मिलता है। मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है। अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर में रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सैैंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है। प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी कमीशन मिलता है। अमूल कंपनी के अनुसार आप हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की सेल्‍स कर सकते हैं।

अमूल भी करेगा आपकी मदद
अमूल आउटलेट के लिए आपके पास केवल 150 वर्ग फुट यानि 10*15 फुट की जगह की जरुरत होगी। वहीं अगर आपअमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी चाहते हैं तो आप के पास कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी जरूरी है। वहीं इस काम में आपकी अमूल भी मदद करेगा। अमूल की ओर से आपको एलईडी बोर्ड, इक्‍वपीमेंट और ब्रांडिंग पर सब्सिडी, इनोग्रेशन सपोर्ट, अतिरिक्‍त परचेज करने पर डिस्‍काउंट, स्‍पेशल कंज्‍यूमर ऑफर आैर पॉर्लर ब्वॉय या मालिक को ट्र‍ेनिंग जैसी मदद भी की जाएगी। वहीं अमूल आपको सारा सामान खुद आपको डिलीवर करेगा।

Home / Business / Industry / फ्री में बन सकते हैं दूध की डेयरी के मालिक, बस करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो