scriptInternational Women’s Day: आप पत्नी को बिना टैक्स गिफ्ट कर सकते हैं इतना कैश | Womens Day How much cash you can gift to Wife without tax | Patrika News
कारोबार

International Women’s Day: आप पत्नी को बिना टैक्स गिफ्ट कर सकते हैं इतना कैश

दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अगर आप पत्नी को कोई उपहार देना चाहते हैं तो उनको नकद उपहार एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस तरह के निवेश से होने वाली आय पर किस तरह टैक्स भी लगता है।

Mar 08, 2022 / 10:07 am

Shaitan Prajapat

cash you can gift to Wife without tax

cash you can gift to Wife without tax

International Women’s Day: दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस महिला दिवस पर अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट देने का विचार है तो आप कैश दे सकते है। क्योंकि यह गिफ्ट ऐसा है जो सभी परिस्थितियों में काम आ सकती है। यह समझना जरूरी है कि आप बिना किसी टैक्स के कितना कैश गिफ्ट कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि किसी की ओर से 50,000 रुपए तक के नकद उपहार पर सामान्य परिस्थितियों में टैक्स नहीं लगेगा। एक आदमी अपनी पत्नी को बिना किसी टैक्स के कोई भी राशि उपहार में दे सकता है। सामान्य परिस्थितियों में 50,000 रुपए के नकद उपहार में किसी प्रकार टैक्स नहीं लगता है।

 

पत्नी के नाम निवेश माना जाता है गिफ्ट
आरएसएम इंडिया के संस्थापक डॉ सुरेश सुराणा ने एफई ऑनलाइन को बताया कि टैक्स नियम कहता है कि पति द्वारा पत्नी के नाम पर किया गया कोई भी निवेश गिफ्ट माना जाएगा। आयकर अधिनियम (‘आईटी अधिनियम’) की धारा 56 (2) (x) के तहत एक खास रिश्तेदार (जिसमें पति या पत्नी शामिल हैं) से नकद उपहार प्राप्त होने पर टैक्स लागू नहीं होता है।

यह भी पढ़ें – एसबीआई, एचडीएफसी, केनरा, बीओबी ने ग्राहकों को दिया तोहफा, एफडी पर अब होगा ज्यादा फायदा


 

रिश्तेदारों से मिले कैश गिफ्ट पर टैक्स
आयकर नियमों के अनुसार रिश्तेदारों से मिलने वाले कैश गिफ्ट पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है। यह जानना बहुत जरूरी है कि रिश्तेदार के दायरे में कौन कौन आते है। इसमें कहा गया है कि पति या पत्नी, भाई-बहन, पति या पत्नी के भाई या बहन आदि। किसी व्यक्ति का वंशानुगत रिश्तेदार पति या पत्नी का कोई वंशानुगत रिश्तेदार, रिश्तेदारों के दायरे में आते हैं। इनसे मिले कैश उपहार टैक्स फ्री होते है।

यह भी पढ़ें – LIC के इस प्लान में रोजाना जमा करें 172 रूपए, मैच्युरिटी पर मिलेंगे 28.5 लाख रूपए



 

दूसरों से मिले कैश गिफ्ट पर टैक्स
इनकम टैक्स कानून- 1961 की धारा 56(2)(एक्स) के तहत अगर किसी व्यक्ति की ओर से प्राप्त कुल धन एक वित्त वर्ष के दौरान 50,000 रुपए से अधिक हो जाता है तो इस पर टैक्स देना होगा। ऐसी राशि पर अन्य स्रोतों से आय के रूप में टैक्स लगता है।

 

2 लाख से ज्यादा पर जुर्माना
डॉ सुराणा ने कहा कि सेक्शन 269ST के अनुसार यदि कोई शख्स 2 लाख या अधिक की राशि नकद में प्राप्त करता है, तो उस शख्स पर जुर्माना लगाया जा सकता है। यानि कि इस सेक्शन में पेनल्टी कैश में राशि प्राप्त करने वाले पर लगाई जाएगी। इस प्रकार यह सलाह दी जाती है कि इस तरह के नकद उपहार दो लाख रुपए से कम तक सीमित हों।

Hindi News / Business / International Women’s Day: आप पत्नी को बिना टैक्स गिफ्ट कर सकते हैं इतना कैश

ट्रेंडिंग वीडियो