क्या कहा अमरीकी राष्ट्रपति ने?
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रेसिडेंशियल ट्विटर एक्सेंट पर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। बाइडन ने लिखा, “मेरे डायरेक्शन पर देश की ट्रेज़री सेक्रेटरी जैनेट येलेन (Janet Yellen) और उनके नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर ने बैंकिंग रेगुलेटर्स के साथ सिलिकॉन वैली बैंक और इसके बाद बंद हुए सिग्नेचर बैंक की परेशानियों को संबोधित करने के लिए काम किया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वो एक समाधान पर पहुँच गए जिससे वर्कर्स, छोटे बिज़नेस, टैक्स देने वाले और हमारे वित्तीय सिस्टम को प्रोटेक्ट किया जा सकेगा।”
बाइडन ने अगले ट्वीट में लिखा, “अमरीका के लोग और अमरीका के बिज़नेस इस बात का भरोसा रखें कि उन्हें जब भी अपने बैंक डिपॉज़िट्स की ज़रूरत होगी, वो उपलब्ध होगा।”
बाइडन ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, “मैं इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराने और बड़े बैंकों के निरीक्षण और रेगुलेशन को मज़बूत करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं, ताकि हम दोबारा से इस तरह की स्थिति में न आएं।”