scriptUpcoming IPOs 2025: पैसा रखें तैयार, LG, Zepto और Flipkart समेत दिग्गज कंपनियों के आईपीओ की रहेगी धूम | Upcoming IPOs 2025 Keep money ready IPOs of big companies including LG Zepto and Flipkart will be popular | Patrika News
कारोबार

Upcoming IPOs 2025: पैसा रखें तैयार, LG, Zepto और Flipkart समेत दिग्गज कंपनियों के आईपीओ की रहेगी धूम

Upcoming IPOs 2025: साल 2024 ने IPO बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है। अब सभी की नजरें 2025 पर टिकी हैं, जहां कई बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 29, 2024 / 10:56 am

Ratan Gaurav

Upcoming IPOs 2025

Upcoming IPOs 2025

Upcoming IPOs 2025: साल 2024 ने IPO बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है। अब सभी की नजरें 2025 पर टिकी हैं, जहां कई बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की तैयारी में हैं। भारतीय बाजार में अगले साल LG Electronics, Zepto, Flipkart जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ कई अन्य कंपनियां निवेशकों के लिए सुनहरा मौका पेश करेंगी। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 24 कंपनियों को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जबकि 62 कंपनियां अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं 2025 में निवेशकों के रडार पर रहने वाले प्रमुख आईपीओ और उनकी खासियत।
ये भी पढ़े:- मुनाफे वाले 3 IPO ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

LG Electronics India (Upcoming IPOs 2025)

साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज LG Electronics का आईपीओ भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा प्रतीक्षित है। कंपनी 10.1 करोड़ शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) प्रक्रिया के जरिए 15,237 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है। LG Electronics का यह कदम भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने और वैश्विक विस्तार के लिए पूंजी जुटाने की रणनीति का हिस्सा है।
Zepto

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप Zepto ने भारतीय बाजार में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। Zomato और Swiggy की सफलता के बाद, अब Zepto भी अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी का लक्ष्य 1 अरब डॉलर (करीब 8,200 करोड़ रुपए) जुटाना है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण बन सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो स्टार्टअप्स में रुचि रखते हैं।
NSDL (National Securities Depository Limited)

भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी सेवा प्रदाता कंपनी NSDL भी 2025 की शुरुआत में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। NSDL का आईपीओ उन निवेशकों के लिए खास होगा, जो वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं।
Flipkart

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Flipkart का आईपीओ लंबे समय से चर्चा में है। वॉलमार्ट और गूगल जैसे दिग्गज निवेशकों के समर्थन के साथ, Flipkart अगले साल के अंत या 2026 की शुरुआत तक अपना आईपीओ पेश कर सकती है। यह आईपीओ भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
JSW Cement

सीमेंट क्षेत्र में अग्रणी कंपनी JSW Cement जनवरी 2025 में अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की योजना 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की है, जिसे वह अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए इस्तेमाल करेगी। JSW Cement का यह कदम बुनियादी ढांचा विकास में तेजी लाने की उसकी रणनीति का हिस्सा है।
Ather Energy

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ather Energy भी 2025 में निवेशकों के लिए बड़ा मौका लेकर आ रही है। कंपनी 4,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। Ather Energy का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों का मिश्रण होगा। ईवी सेक्टर में तेजी से बढ़ते निवेशकों के रुझान को देखते हुए, यह आईपीओ बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है।

2024 IPO बाजार का सुनहरा साल

साल 2024 ने IPO बाजार में शानदार प्रदर्शन किया। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 91 मेनबोर्ड IPOs के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए। इसके साथ ही, SME सेक्टर में भी जबरदस्त तेजी रही, जहां 240 IPOs के जरिए 8,753 करोड़ रुपए जुटाए गए। विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में भी यह गति बनी रहेगी। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और निवेशकों की बढ़ती रुचि आईपीओ बाजार को और मजबूत बनाएगी।
ये भी पढ़े:- Mamata Machinery IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! निवेशकों के पैसे हुए दोगुने से ज्यादा

निवेशकों के लिए सुझाव

IPO प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें: कंपनियों के DRHP और वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण करें।
लंबी अवधि का नजरिया रखें: IPO में निवेश करते समय कंपनी की दीर्घकालिक संभावनाओं पर ध्यान दें।
डायवर्सिफिकेशन करें: केवल एक सेक्टर पर निर्भर रहने के बजाय अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करें।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News / Business / Upcoming IPOs 2025: पैसा रखें तैयार, LG, Zepto और Flipkart समेत दिग्गज कंपनियों के आईपीओ की रहेगी धूम

ट्रेंडिंग वीडियो