scriptमुनाफे वाले 3 IPO ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न | IPO 3 profitable IPOs created a stir in the market investors got strong returns | Patrika News
कारोबार

मुनाफे वाले 3 IPO ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

IPO: शेयर बाजार में आज का दिन IPO निवेशकों के लिए बेहद खास रहा है। पांच नए IPO ने एक साथ बाजार में एंट्री ली और इनमें से तीन ने जबरदस्त प्रदर्शन कर निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन शानदार रिटर्न दिया है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 27, 2024 / 03:01 pm

Ratan Gaurav

IPO

IPO

IPO: शेयर बाजार में आज का दिन IPO निवेशकों के लिए बेहद खास रहा। पांच नए IPO ने एक साथ बाजार में एंट्री ली और इनमें से तीन ने जबरदस्त प्रदर्शन कर निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन शानदार रिटर्न दिया। Mamata Machinery, DAM Capital, Transrail Lighting, Sanathan Textiles, और Concord Enviro के IPO की एंट्री के साथ बाजार में हलचल बढ़ी। इनमें Transrail Lighting, Sanathan Textiles और Concord Enviro ने निवेशकों को उम्मीद से बेहतर रिटर्न दिया। आइए इन IPO के प्रदर्शन पर विस्तार से नजर डालते हैं।
ये भी पढ़े:- Mamata Machinery IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! निवेशकों के पैसे हुए दोगुने से ज्यादा

Transrail Lighting लिस्टिंग पर जबरदस्त प्रीमियम (IPO)

Transrail Lighting ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। इस आइपीओ का इश्यू प्राइस ₹432 था, लेकिन BSE पर यह ₹585.15 पर यानी 35.5% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। NSE पर भी IPO ने 36.6% प्रीमियम के साथ ₹590 पर शुरुआत की। इस आइपीओ ने उन निवेशकों के लिए फायदेमंद सौदा साबित किया, जिन्होंने इसमें शुरुआत से विश्वास जताया।
निवेश सलाह

शॉर्ट-टर्म निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे ₹570 का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल करें। लॉन्ग-टर्म निवेशक कंपनी के विकास पर नजर बनाए रखें।

Sanathan Textiles निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न

Sanathan Textiles का आइपीओ भी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मुनाफा देने में पीछे नहीं रहा। इसका इश्यू प्राइस ₹321 था, लेकिन BSE पर यह 30.6% प्रीमियम के साथ ₹419 पर लिस्ट हुआ। NSE पर इसकी लिस्टिंग 31.6% प्रीमियम के साथ ₹422 पर हुई।
निवेश सलाह

शॉर्ट-टर्म निवेशक ₹350 का स्टॉपलॉस लगाकर इस शेयर को ट्रेल कर सकते हैं। कंपनी की लंबी अवधि की संभावनाओं को देखते हुए इसे पोर्टफोलियो में रखने का भी विचार कर सकते हैं।

Concord Enviro सॉलिड लिस्टिंग के साथ मजबूत शुरुआत

Concord Enviro का आइपीओ भी शानदार रहा। इसका इश्यू प्राइस ₹701 था, लेकिन यह BSE पर 18.7% प्रीमियम के साथ ₹832 पर लिस्ट हुआ। NSE पर इसकी लिस्टिंग ₹826 पर यानी 17.8% प्रीमियम के साथ हुई। हालांकि यह अन्य दो IPO की तुलना में थोड़ा कम प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, लेकिन फिर भी इसने निवेशकों को निराश नहीं किया।
निवेश सलाह

शॉर्ट-टर्म निवेशकों को ₹725 का स्टॉपलॉस लगाकर इस शेयर को ट्रेल करने की सलाह दी जाती है।
लॉन्ग-टर्म निवेशक कंपनी की पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाओं में रुचि लेकर निवेश बनाए रख सकते हैं।

IPO बाजार का बढ़ता आकर्षण

बाजार में IPO का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। हालिया लिस्टिंग से यह स्पष्ट है कि निवेशक उन कंपनियों में निवेश करने को तैयार हैं, जिनका बिजनेस मॉडल और फाइनेंशियल्स मजबूत हैं।
ये भी पढ़े:- कितनी संपत्ति छोड़ गए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जानें उनका नेट वर्थ

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और उद्योग की संभावनाओं का आकलन करना जरूरी है। हाल की लिस्टिंग ने दर्शाया है कि अच्छी कंपनियां शुरुआती निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकती हैं। हालांकि, जोखिम को देखते हुए निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

Hindi News / Business / मुनाफे वाले 3 IPO ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो