Twitter की वैल्यू घटी, 7 महीने में हुई 66% कम
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर की वैल्यू में ज़बरदस्त घाटा देखने को मिला है। एलन ने ट्विटर को 7 महीने पहले 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था, पर इस समय में ट्विटर की वैल्यू 66% घट गई है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर की वर्तमान वैल्यू सिर्फ 15 बिलियन डॉलर्स बताई जा रही है। यानी कि जितनी कीमत में एलन ने ट्विटर को 7 महीने पहले खरीदा था, अब उसकी वर्तमान वैल्यू 66% घटकर सिर्फ 34% ही रह गई है।
एलन को मिला उम्मीद के विपरीत रिज़ल्ट
एलन ने जब ट्विटर को खरीदा था, तब वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। उन्होंने सोचा था कि ट्विटर को खरीदने से उनका प्रॉफिट भी बढ़ जाएगा, पर रिज़ल्ट उनकी उम्मीद के विपरीत रहा। खर्चे कम करने के लिए एलन ने अब तक ट्विटर से कई हज़ार वर्कर्स की छुट्टी कर दी है। दुनिया के कई ट्विटर ऑफिसों को बंद कर दिया है। ट्विटर के हेडक्वार्टर्स का किराया देना बंद करने के साथ ही कई चीज़ें भी नीलाम कर दी है। कुछ ऑफिसों को तो किराये पर भी दे दिया है। इतना ही नहीं, ट्विटर से कमाई के लिए सब्सक्रिप्शन बेस्ड ट्विटर ब्लू सर्विस के साथ ही मोनेटाइजेशन भी शुरू किया।
पर बिज़नेस के लिहाज से इन सबका एलन को कोई फायदा नहीं हुआ। आज एलन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं, दूसरे नंबर पर है।
Twitter पर आएगा नया फीचर, फेक न्यूज़ पहचानने में मिलेगी मदद
Twitter की वैल्यू घटने की वजहएलन के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कई विज्ञापनकर्ता ट्विटर से दूर हो गए। इसकी वजह एलन के विवादित कदम रहे, जो उन्होंने ट्विटर के लिए उठाए। इनमें कंपनी के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े दोनों तरह के फैसले शामिल हैं। एलन ने कई ट्विटर वर्कर्स की छुट्टी कर दी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री स्पीच के नाम पर हेट स्पीच को प्रमोट किया और यहाँ तक कि कई मौकों पर ट्विटर के मालिक होने का गलत फायदा भी उठाया। ये सब लोगों को पसंद नहीं आया।
एलन ने खुद भी कई ऐसे ट्वीट्स किए जो लोगों को ज़्यादा पसंद नहीं आएं। इन सभी वजहों से कई विज्ञापनकर्ताओं ने ट्विटर से दूरी बना ली, जिसका असर ट्विटर के रेवेन्यू पर भी पड़ा और 7 महीने में ही इसकी वैल्यू घटकर सिर्फ 34% रह गई।