करीब 200 लोगों की हुई बिना बताए नौकरी से छुट्टी
हाल ही में ट्विटर लेऑफ का नया राउंड शुरू हुआ। इस राउंड में करीब 200 वर्कर्स को ट्विटर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, इन लोगों को बिना बताए नौकरी से निकाला गया।
Twitter में काम करते हुए ज़मीन तक पर सोना पड़ा इस महिला को, कड़ी मेहनत करने के बावजूद Elon Musk ने नौकरी से निकाला
बाद में ऐसे चला पता हाल ही में ट्विटर से करीब 200 वर्कर्स को निकाल दिया गया। सामान्य तौर पर ट्विटर या कोई भी दूसरी कंपनी ऐसी स्थिति में निकाले जा रहे वर्कर्स को पहले मेल के ज़रिए या सीधे तौर पर इन्फॉर्म कर देती हैं, पर इस बार ट्विटर ने बिना बताए ही करीब 200 लोगों को नौकरी से निकाल दिया।
इन लोगों को बाद में इस बात का पता चला जब उन्होंने अपने वर्क लैपटॉप्स पर लॉगिन करने की कोशिश की पर ऐसा कर पाएं। इतना ही नहीं, ये लोग अपने वर्क ईमेल पर भी लॉगिन नहीं कर पाएं। इसके बाद इन्हें पता चला कि इन्हें ट्विटर ने नौकरी से निकाल दिया है।