भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार टाटा ग्रुप कंपनी ‘Tata Play’ देश की सबसे बड़ी DTH सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। आकड़ो के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक देश भर में Tata Play के कुल 66.9 मिलियन डीटीएच ग्राहक थे।
Tata Sky ने टाटा संस और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज FZ LLC के बीच 80:20 ज्वाइंट वेंचर के रूप में DTH सर्विस देने का बिजनेस शुरू किया था। डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज FZ LLC रूपर्ट मर्डोक की 21 सेंचुरी फॉक्स के कंपनी है। डिजनी ने 2019 में फॉक्स का अधिग्रहण कर लिया है, जिसके कारण उसके पास Tata Sky (Tata Play) कंपनी में 9.8% हिस्सेदारी आ गई। वहीं अभी टाटा संस के पास Tata Play में 41.49% हिस्सेदारी है और फॉक्स के पास 49% हिस्सेदारी है।
बदले बैंक, बीमा सहित पांच नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
‘टाटा ग्रुप’ की कंपनी होने के कारण ‘Tata Play’ के IPO में ज्यादा लोग पैसा लगा सकते हैं। अब इसके IPO में पैसा लगाने वालों पर अच्छा रिटर्न मिलेगा या नहीं मिलेगा वो कई बातों पर निर्भर करता है। जब IPO आने की डेट घोषित होगी तभी IPO के प्राइज बैंड का भी पता चलेगा और कंपनी के कोरोबार के बारे में भी जानने को मिलेगा। तब ही लाभ या हानि के बारे में कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है।