scriptPNB में मात्र 250 रुपये में खुलवाएं ये खाता, 15 लाख मैच्योरिटी पर मिलेंगे | sukanya samriddhi account only 250 rupee in pnb and get rupee 15 lakh | Patrika News
कारोबार

PNB में मात्र 250 रुपये में खुलवाएं ये खाता, 15 लाख मैच्योरिटी पर मिलेंगे

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते को खुलवाने से बेटी की पढ़ाई और आगे होने वाले खर्च से राहत मिल सकती है।

Jul 14, 2021 / 04:14 pm

Mohit Saxena

pnb account

pnb account

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) चला रहा है। इस योजना की सहायता से माता-पिता अपनी बेटियों का खाता खोल सकते हैं। अगर बेटी दस साल से कम की है तो माता-पिता अपनी आईडी से बेटी का आकउंट खोल सकते हैं। इसका लाभ परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: आज खुल रहा है जोमैटो का आईपीओ, 72 से 76 रुपए होगा प्रति शेयर का प्राइस, 9,375 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

कितना करना होता है डिपॉजिट

इसमें सबसे मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपये करना होता है। इसके साथ अधिकतम आप 1,50,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस खाते को खुलवाने से आपकी बेटी की पढ़ाई और आगे होने वाले खर्च से आपको राहत मिल सकती है।
जानिए कितना मिलेगा ब्याज

अभी एसएसवाई (Sukanya Samriddhi Account) में 7.6 फीसदी दर का ब्याज दिया जा रहा है। इसमें इनकम टैक्स से छूट भी मिलती है।

मेच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा
गौरतलब है कि स्कीम में हर माह तीन हजार रुपये का निवेश होता है। यानी सालान 36 हजार रुपये लगाने पर 14 वर्ष बाद 7.6 फीसदी वार्षिक कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये तक मिल जाते हैं। यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये तह हो जाएगी।
कहां खुलवा सकते हैं खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस अकाउंट को आप किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Gold silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव
ये प्रमाण पत्र देने होंगे

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने को लेकर आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट को भी जमा करना होगा। इसके के साथ बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हैं, उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) भी जमा कराना होगा।

Hindi News / Business / PNB में मात्र 250 रुपये में खुलवाएं ये खाता, 15 लाख मैच्योरिटी पर मिलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो