ये भी पढ़े:- धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आपके शहर में आज के ताजा रेट शुक्रवार के दिन बाजार में मची थी तबाही (Share Market Today)
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स में लगभग 900 अंकों की गिरावट आई, जिससे निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि, कारोबार बंद होते-होते बाजार (Share Market Today
) में कुछ सुधार देखा गया, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 662.87 अंक यानी 0.83% गिरकर 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। NSE निफ्टी की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं रही। शुक्रवार को इसमें लगभग 300 अंकों की गिरावट आई, और यह 24,200 के नीचे कारोबार करने लगा। दिन के अंत में, निफ्टी 218.60 अंक गिरकर 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस बड़ी गिरावट ने निवेशकों के मनोबल पर असर डाला है, जबकि बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अस्थिरता जारी रह सकती है।
आज इन शेयरों में दिखी मजबूती, ICICI और SBI में बड़ी बढ़त (Share Market Today)
कई दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Share Market Today) में तेजी देखने को मिली हैं। BSE लार्जकैप में शामिल 30 में से 21 शेयर ग्रीन जोन में खुले हैं। सबसे अधिक बढ़त वाले शेयरों की बात करें, तो ICICI बैंक का शेयर 2.72% की शानदार बढ़त के साथ 1289.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, SBI का शेयर 2.04% की तेजी के साथ 796.50 रुपये पर और NTPC का शेयर 1.55% उछलकर 405 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ये भी पढ़े:- बीएसएनएल ने मचाई धूम पिछले 3 महीनों में बढ़े इतने सब्सक्राइबर, एयरटेल, वोडाफोन और जियो को दिया जोरदार झटका मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त उछाल (Share Market Today)
मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में सोमवार को शेयर बाजार (Share Market Today) में अच्छी बढ़त देखने को मिली हैं। मिडकैप में मजबूत तिमाही नतीजों के बाद Yes Bank का शेयर 9.38% की बढ़त के साथ 21.22 रुपये पर कारोबार करता नजर आया हैं। इसके साथ ही Bandhan Bank का शेयर 7.66% चढ़कर 181.20 रुपये पर और Hindustan Petroleum 5.02% की उछाल के साथ 291.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा हैं। वहीं, स्मॉलकैप कैटेगरी में सबसे अधिक तेजी Orient Electric के शेयर में रही, जो 14.29% बढ़कर 240.35 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ACI में 12.42%, Syrma में 9.08%, और Timex में 5.32% की मजबूती देखने को मिली।
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरुर ले