Stock Market Today: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 23,100 पार, FMCG के शेयर दबाव में
Stock Market Today: आज 23 जनवरी गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। घरेलू और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई।
Stock Market Today: आज 23 जनवरी गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। घरेलू और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 76,220 के स्तर पर रहा, जबकि निफ्टी 22 अंक फिसलकर 23,120 के करीब ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी 130 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 48,600 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
कमजोरी में FMCG और बैंकिंग शेयरों की भूमिका (Stock Market Today)
शुरुआती कारोबार में FMCG और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में कमजोरी (Stock Market Today) दिखाई दी। निफ्टी पर HUL, Nestle, LT, SBI, और ICICI Bank में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं, Ultratech Cement, Wipro, HDFC Bank, TCS, और Infosys जैसे शेयरों में तेजी देखी गई। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो GIFT निफ्टी सुबह 50 अंक गिरकर 23,150 के पास ट्रेड कर रहा था। डाओ फ्यूचर्स सपाट रहा, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 175 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों (Stock Market Today) में तीन दिनों से ट्रंप रैली का असर दिख रहा है। बुधवार को S&P 500 ने टेक शेयरों के दम पर इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई छुआ, जबकि नैस्डैक 250 अंक चढ़ गया। डाओ 130 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। इन सकारात्मक संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार ने सुस्त शुरुआत की।
कमोडिटी बाजार का अपडेट
कमोडिटी बाजार में भी नरमी का रुख देखा गया। कच्चा तेल लगातार पांचवें दिन गिरकर 79 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। घरेलू बाजार में सोना 300 रुपए की तेजी के साथ 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा, जबकि चांदी 100 रुपए गिरकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
Q3 के नतीजे और उनकी प्रतिक्रिया
गुरुवार को कई कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार (Stock Market Today) में हलचल पैदा कर सकते हैं। BPCL ने बेहतर नतीजे पेश किए, जबकि HUL ने 2,955 करोड़ रुपये में स्किनकेयर ब्रांड Minimalist का अधिग्रहण करने और अपने आइसक्रीम कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी दी। Persistent Systems के नतीजे भी मजबूत रहे, जबकि Coforge और Pidilite का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।आज Dr Reddy’s और Ultratech Cement के नतीजे भी आने वाले हैं। इसके अलावा, HPCL, Indus Towers, Mphasis, और United Spirits जैसे कंपनियों पर भी बाजार की नजर बनी हुई है।
F&O से बाहर होने वाली कंपनियां
आज JK Cement और L&T Tech पर भी निवेशकों (Stock Market Today) का फोकस रहेगा क्योंकि ये दोनों कंपनियां अप्रैल सीरीज से फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) से बाहर हो रही हैं। इन पर 27 मार्च के बाद नए कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च नहीं होंगे।
बाजार के लिए आज के प्रमुख ट्रिगर्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार का समर्थन: S&P 500 और नैस्डैक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजार को सकारात्मक संकेत मिले हैं।
कच्चे तेल में नरमी: कच्चा तेल लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ 79 डॉलर से नीचे है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल हो सकता है।
HUL और BPCL के अच्छे नतीजे: इन कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से बाजार में स्थिरता आ सकती है।
कई कंपनियों के नतीजे: Dr Reddy’s, Ultratech Cement और अन्य प्रमुख कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।
आज निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी है, जिसके कारण बाजार (Stock Market Today) में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि बाजार किसी भी अप्रत्याशित घटना पर प्रतिक्रिया दे सकता है।
Hindi News / Business / Stock Market Today: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 23,100 पार, FMCG के शेयर दबाव में