script6 कंपनियों के डूबे 96,642 करोड़, रिलायंस के निवेशकों का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान | Share market investors lost rs 96642 crores this week reliance investors biggest losers | Patrika News
कारोबार

6 कंपनियों के डूबे 96,642 करोड़, रिलायंस के निवेशकों का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

 
 
बीते सप्ताह देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्किट कैपिटलाइजेशन में 96,642.51 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इनमें से अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को 44,249.32 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
 

Aug 02, 2021 / 03:10 pm

Dhirendra

mukesh ambani
नई दिल्ली। पिछले सात दिनों में शेयर बाजार में जारी उतार—चढ़ाव के लिच टॉप 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 96,642.51 करोड़ रुपए की गिरावट आई। यानि इन कपंनियों के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। इनमें से सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों का हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 नीचे आ गया।
इन कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आई गिरावट

बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई। अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों का 44,249.32 करोड़ रुपए घटकर 12,90,330.25 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 16,479.28 करोड़ रुपए के नुकसान से 11,71,674.52 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 13,511.93 करोड़ रुपए से घटकर 3,28,122.93 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक की 8,653.09 करोड़ रुपए के नुकसान से 7,88,769.58 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,827.92 करोड़ रुपए से घटकर 4,40,738.35 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,920.97 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,48,405.78 करोड़ रुपए रह गया।
यह भी पढ़ें

एनएसई पर नए निवेशकों की संख्या 50 लाख के पार, एसबीआई ने बताई ये वजह

इनके निवेशकों को हुआ फायदा

दूसरी तरफ बीते सप्ताह के दौरान इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 8,475.58 करोड़ रुपए बढ़कर 6,85,819.28 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 4,210.38 करोड़ रुपए जोड़े और उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,72,849.46 करोड़ रुपए, बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 2,972.7 करोड़ रुपए बढ़कर 3,75,972.88 करोड़ रुपए, एसबीआई का 2,275.78 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,85,275.48 करोड़ रुपए रहा।
घाटे के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें

केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को दे रही है 50% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Hindi News / Business / 6 कंपनियों के डूबे 96,642 करोड़, रिलायंस के निवेशकों का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो