scriptShare Market Closing: शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 1000 अंक टूटकर बंद, Nifty 24,400 के नीचे आया, क्यों आई इतनी गिरावट? | Share Market Closing market crashed Sensex closed down by 1000 points Nifty fell below 24400 why did it fall so much | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 1000 अंक टूटकर बंद, Nifty 24,400 के नीचे आया, क्यों आई इतनी गिरावट?

Share Market Closing: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 80,800 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 280 अंकों की गिरावट के साथ 24,400 के नीचे आ गया।

मुंबईDec 17, 2024 / 03:53 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार (Share Market Closing) लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 80,800 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 280 अंकों की गिरावट के साथ 24,400 के नीचे आ गया।
ये भी पढ़े:- आने वाला है EPFO 3.0, पैसे निकालना होगा आसान, जानें कैसे?

शुरुआत से ही बाजार पर दबाव (Share Market Closing)

मंगलवार को बाजार (Share Market Closing) की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 237 अंकों की गिरावट के साथ 81,511 पर खुला और निफ्टी 84 अंक टूटकर 24,584 पर खुला। बैंक निफ्टी भी 184 अंक गिरकर 53,394 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में Reliance, Infosys, Titan, Adani Ports जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव बढ़ गया।

क्या थे गिरावट के मुख्य कारण?

वैश्विक बाजारों का कमजोर प्रदर्शन: अमेरिकी शेयर बाजार (Share Market Closing) में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। डाओ जोंस लगातार आठवें दिन गिरावट पर रहा, जबकि नैस्डैक नए लाइफ हाई पर बंद हुआ। GIFT निफ्टी भी 24,700 के नीचे कमजोर संकेत दे रहा था।
FII की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने हाल के दिनों में बिकवाली तेज कर दी है, जिसके कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है।

बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में गिरावट: बैंकिंग और मिडकैप इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी और PSU बैंकों के शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार में नकारात्मकता छाई रही।

    टॉप लूजर्स और गेनर्स

    टॉप लूजर्स

    Titan: 2.5% गिरकर प्रमुख लूजर रहा।
    Adani Ports: 2% की गिरावट।
    Tech Mahindra और TCS: IT सेक्टर के इन दिग्गज शेयरों में भारी दबाव।

    टॉप गेनर्स

    Dr Reddy’s: 1.2% की तेजी।
    IndusInd Bank और HDFC Life: इन शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली।

    कौन से सेक्टर्स पर पड़ा असर?

    बैंकिंग सेक्टर: बैंक निफ्टी 500 से अधिक अंक टूटकर कमजोर बंद हुआ।
    IT सेक्टर: वैश्विक संकेतों की वजह से IT शेयरों में बिकवाली रही।
    मिडकैप और स्मॉलकैप: हल्की कमजोरी के साथ ये इंडेक्स भी लाल निशान में रहे।

    इन कंपनियों की रही चर्चा

    Vedanta: कंपनी ने चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। प्रति शेयर ₹8.5 के डिविडेंड पर ~₹3324 करोड़ खर्च होंगे।
    Mindspace REIT: 9.2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की संभावना।
    GMR Airports: नवंबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 14% बढ़ा, लेकिन शेयर पर इसका सकारात्मक असर नहीं पड़ा।
    Indus Tower: IT अपीलेट के फैसले से कंपनी को बड़ी राहत मिली।

    GST काउंसिल मीटिंग का असर

    GST काउंसिल की 55वीं बैठक को लेकर भी बाजार में सतर्कता रही। मीटिंग में इंश्योरेंस सेक्टर पर GST जीरो करने और होटल रूम रेंट पर कर दरों में बदलाव जैसे प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। इसके अलावा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर टैक्स रेट रेशनलाइजेशन को लेकर भी चर्चा संभव है।
    ये भी पढ़े:- Mutual Funds में कहां बन रहा है पैसा? खुले हुए ये NFOs, निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    आगे क्या रहेगा बाजार का रुख?

    विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार (Share Market Closing) में उतार-चढ़ाव का दौर आगे भी जारी रह सकता है। प्रमुख वैश्विक घटनाओं जैसे US फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों का रुख और रुपये की स्थिति भी बाजार की दिशा तय करेगी।

    Hindi News / Business / Share Market Closing: शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 1000 अंक टूटकर बंद, Nifty 24,400 के नीचे आया, क्यों आई इतनी गिरावट?

    ट्रेंडिंग वीडियो