अब तक किन कंपनियों ने छोड़ा रूस का साथ?
गूगल, NIKE, एप्पल, और मेटा जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियां अभी या तो रूस से अपना व्यापार बंद कर रही हैं या सख्त कदम उठाया रही हैं। अमेरिका की तेल और गैस की दिग्गज कंपनी BP ने घोषणा की कि वो रूस में अरबों के निवेश के अब उसे छोड़ रही है। कई अमेरिकी कंपनियां रूस को सभी शिपमेंट तक रोक रही हैं।
American Express
क्रेडिट कार्ड कंपनी ने शुक्रवार शाम घोषणा की कि वह रूसी बैंक भागीदारों के साथ संबंध समाप्त कर रही है।
Apple
इस कंपनी ने देश में अपने प्रोडक्टस बिक्री को रोक दिया है। ये रूस से बाहर अपने स्टोर से रूसी-राज्य-नियंत्रित नेटवर्क आरटी न्यूज और स्पुतनिक को भी हटाने की घोषणा कर चुका है।
इसने रूस में अपनी वेबसाइट पर रूसी जनता के लिए अपने प्रोडक्टस को Unavailable कर दिया है।
DELL
डेल टेक्नोलॉजीज (डीईएल) ने याहू फाइनेंस को पुष्टि की है कि उसने यूक्रेन और रूस में अपने प्रोडक्टस की बिक्री को निलंबित कर दिया है।
Intel, AMD
Intel और AMD ने कथित तौर पर रूस में चिप शिपमेंट को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा जिन कंपनियों ने अमेरिका के साथ अपने व्यापारिक रिश्तों को खत्म किया है या प्रोडक्टस की बिक्री पर रोक लगाई हैं उनके नाम हैं:
Snap, Goldman Sachs, DirectTV, Mastercard, Visa, Adidas, BlackRock, General Motors, Harley Davidson, Disney, Warner Bros, Meta, Twitter, Google, Delta Air Lines, Tesla, SpaceX, Fedex, UPS , Airbnb, Etsy, HSBC, NYSE, Nasdaq, ऊर्जा कंपनी ExonMobil.
जिस तरह से ये अमेरिकी कंपनियां रूस से व्यापरिक संबंध समाप्त कर रही उसे देखकर तो यही लगता है कि जल्द ही रूस में एक भी अमेरिकी कंपनी नहीं रहेगी। इससे रूस के लिए एक और बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है। रूसी नागरिकों को कई प्रोडक्टस की किल्लत झेलनी पड़ सकती हैं।
अमेरिका के अलावा ब्रिटेन की तेल और गैस की दिग्गज कंपनी Shell ने भी रूस छोड़ने का निर्णय लिया है । जर्मनी की DHL, डैनिश की Ocean carrier Maersk, जापान की Sony जैसी कंपनियां भी रूस को छोड़कर जा रही हैं।
यह भी पढ़े – Apple ने रूस के खिलास उठाया सख्त कदम, प्रोडक्ट्स की बिक्री और सर्विस पर लगाया प्रतिबंध