एक साल पहले तक गेहूं के भाव 28.19 रुपए प्रति किलो थे। मगर इस साल इसके भाव बढ़ते चले गए। केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, “देश में गेहूं और दाल जैसी जरूरी वस्तुओं की औसत रिटेल कीमतों में हाल के महीनों में कोई तेज और लगातार वृद्धि नहीं हुई है।” गोयल के मुताबिक, 6 दिसंबर को गेहूं का औसत रिटेल भाव एक महीने पहले के 30.50 रुपए की तुलना में 31.90 रुपए प्रति किलो हो गया।
अगर गेहूं की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो यह जाहिर-सी बात है कि आटे की कीमत पर भी इसका असर हुआ होगा। सरकार की मूल्य निगरानी प्रणाली के ब्योरे से पता चलता है कि आटे की कीमत एक महीने पहले 35.20 रुपए की तुलना में 6% बढ़कर 37.40 रुपए प्रति किलो हो गई है।
दालों की कीमत में भी पिछले एक महीने में 2% की बढ़ोतरी हुई है। एक महीने पहले चना दाल का औसत भाव जहां 110.90 रुपए प्रति किलो था, तो वहीं 6 दिसंबर से यह 112.80 रुपए प्रति किलो भाव पर बिक रही है। दूसरी तरफ अरहर दाल की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है। लगभग एक साल पहले अरहर दाल का भाव 103.8 रुपए प्रति किलो थी। मगर आज के समय में इसका भाव 112.75 रुपए प्रति किलो हो गया है।
एक महीने पहले चावल का भाव 38.12 रुपए प्रति किलो था, मगर आज इसकी कीमत 38.33 रुपए प्रति किलो हो गया है। बात करें एक साल पहले की चावल के कीमतों की तो उस समय इसका भाव 5.5 रुपए प्रति किलो था।