नीलामी में खास-
-नीलामी में पेश कुल रेडियो तरंगों (मेगाहट्र्स) में से दूरसंचार कंपनियों ने काफी कम स्पेक्ट्रम खरीदे।
-स्पेक्ट्रम की खरीद भी आरक्षित मूल्य पर की गई है।
– 700 और 2500 मेगाहट्र्ज में कोई बोली नहीं लगी।
– नीलामी में 700 मेगाहट्र्ज बैंड के स्पेक्ट्रम का हिस्सा एक-तिहाई था। 2016 की नीलामी में भी यह स्पेक्ट्रम बिल्कुल नहीं बिका था।
सरकार ने बताया बेहतर राजस्व-
– चालू वित्त वर्ष में 19,000 से 20,000 करोड़ रुपए मिलेंगे।
– कोरोना महामारी व दूरसंचार क्षेत्र में दबाव के बीच नीलामी अनुमान से अधिक।
ये विकल्प भी-
सफल बोलीदाताओं को अग्रिम भुगतान और किस्तों में भुगतान का विकल्प।
अन्य कंपनियों के हाल-
-भारतीय एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपए में 355.45 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम खरीदा।
-वोडाफोन आइडिया ने 1,993.40 करोड़ रुपए में 11.80 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम खरीदा।
5जी के लिए जरूरी
हमने अपने स्पेक्ट्रम को बढ़ाया है। जल्द ही देश में 5जी सेवा शुरू करेंगे।
– मुकेश अंबानी, चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज