पंजाब नेशन बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है। आप चाहे तो 7 दिन के लिए भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करा सकते हैं। बैंक की तरफ से 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को एक्सट्रा लाभ देश के वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो इन लोगों को आम जनता की तुलना में ब्याज का ज्यादा लाभ मिल रहा है। बैंक इन ग्राहकों को 0.50 फीसदी एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 से लेकर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
PNB Latest FD Interest Rates: 7 से 45 दिन के एफडी पर – 2.9% 46 से 90 दिन के एफडी पर – 3.25% 91 से 179 दिन के एफडी पर – 3.80%
180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर – 4.4% 271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.4% 1 साल के एफडी पर – 5% 1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर – 5%
2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर – 5.10% 3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर – 5.25% 5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर – 5.25%