सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार- राजस्थान में पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 108.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 34 पैसे गिरकर 93.44 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। गुजरात में पेट्रोल और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये और 92.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पंजाब में पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 97.55 रुपये और डीजल 25 पैसे गिरावट के साथ 87.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में भी ईंधन सस्ता हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा व उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़त दिख रही है।
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
अदाणी विवाद के बीच मुकेश अंबानी ने PM मोदी की तारीफ की, कहा – ‘दुनिया में कोई भी नहीं कर सकता…’
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन हवाई जहाज से बेहतर, सिकंदराबाद में बनेगा विश्व स्तरीय स्टेशन : अश्विनी वैष्णव
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।