e-Wallet से अब ATM से निकल सकेंगे रुपए
भुगतान समाधान प्रदाता ओमनीकार्ड ने बताया कि ई-वॉलेट के जरिये किसी भी एटीएम से नकदी निकासी की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा कि वह भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस लेने वाला पहला पीपीआई (प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट) बना है। यह ग्राहकों को रूपे कार्ड के जरिए एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
SBI, PNB, BOB सहित ये 7 बैंक दे रहे है सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी EMI
रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़ा है डिजिटल वॉलेट
ओमनीकार्ड के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजीव पांडेय ने कहा कि वे यूजर्स को एक वैकल्पिक मंच दे रहे है। इसके में वे अपने बैंक खाते सुरक्षित रख सकते हैं। इसके सााि ही यूजर्स रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़े डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते है। ओमनीकार्ड रूपे सुविधायुक्त प्रीपेड कार्ड है जिसका मोबाइल ऐप भी है।
Post Office FD: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा बैंक से ज्यादा फायदा
एटीएम फ्रॉड के मामले नहीं होंगे
कंपनी ने एक बयान में कहा, ओमनीकार्ड उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेगे। इसमें कार्ड चोरी होने या कार्ड के क्लोन बनने जैसी धोखाधड़ी का खतरा भी नहीं होगा। इसके अलावा कार्ड के खो जाने पर भी ई-वॉलेट से पैसा निकाल सकते हैं।