scriptNTPC Green Energy IPO: 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी | NTPC Green Energy IPO may be launched on November 18 boom seen in gray market | Patrika News
कारोबार

NTPC Green Energy IPO: 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी

NTPC Green Energy IPO: शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह आईपीओ इसी महीने, यानी 18 नवंबर 2024 को ओपन हो सकता है।

मुंबईNov 11, 2024 / 02:20 pm

Ratan Gaurav

NTPC Green Energy IPO

NTPC Green Energy IPO

NTPC Green Energy IPO: शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई कंपनियों के आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO), जिसका आईपीओ भी जल्द ही आने की उम्मीद जताई जा रही है। बाजार में इस आईपीओ को लेकर चर्चा है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) का इंतजार खत्म होने वाला है और यह आईपीओ इसी महीने, यानी 18 नवंबर 2024 को ओपन हो सकता है। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बाजार में इस खबर ने ग्रे मार्केट में हलचल पैदा कर दी है।

क्या है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी? (NTPC Green Energy IPO)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मुख्य उद्देश्य हरित ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति करना है, और इसके तहत कंपनी सोलर और विंड जैसे अक्षय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन करती है। कंपनी ने 31 अगस्त 2024 तक छह राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और उसकी कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी 3,171 मेगावाट है, जिसमें सोलर प्रोजेक्ट्स से 3,071 मेगावाट और विंड प्रोजेक्ट्स से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसके अतिरिक्त, कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 14,696 मेगावाट की परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें ऑपरेशनल प्रोजेक्ट्स, कॉन्ट्रैक्ट्स और पूर्ण हो चुके प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े:- सोना खरीदने से पहले जान लें आज के ताजा भाव, यहां करें चेक

आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी इस आईपीओ के माध्यम से लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस आईपीओ के तहत सभी शेयर फ्रेश इश्यू के रूप में जारी किए जाएंगे, अर्थात् ऑफर फॉर सेल के माध्यम से कोई शेयर बिक्री नहीं की जाएगी। यदि इस आईपीओ का आकार 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचता है, तो यह इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है। इसके चलते बाजार में इस आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है।

बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ का रजिस्ट्रार होगा, जो आईपीओ के प्रोसेस को सुचारू रूप से संचालित करेगा और निवेशकों की शिकायतों का निपटान करेगा।
ये भी पढ़े:- Nirmala Sitharaman ने दिया एक-एक रुपए का हिसाब, 8 साल में 40 अरब डॉलर की बचत

प्राइस बैंड और लॉन्च डेट का इंतजार

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) के प्राइस बैंड को लेकर अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इस हफ्ते के अंत तक प्राइस बैंड, लॉट साइज और अन्य प्रमुख विवरणों की घोषणा कर सकती है। यह जानकारी सामने आने के बाद ही निवेशक इस आईपीओ में अपनी रणनीति बना सकेंगे और यह तय कर पाएंगे कि उन्हें इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं।

ग्रे मार्केट में दिख रही है तेजी

इस आईपीओ के ग्रे मार्केट में आने की खबर के बाद से ही इस पर सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों के बीच इसकी मांग काफी है। ग्रे मार्केट प्रीमियम का बढ़ना दर्शाता है कि बाजार में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) को लेकर सकारात्मक माहौल है और निवेशक इसे लाभदायक अवसर के रूप में देख रहे हैं।

क्यों है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में निवेश का अवसर?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही है और यह कंपनी देश में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पास व्यापक प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो है और कंपनी की योजना हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने की है। इसके साथ ही, कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत मानी जा रही है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO) का यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकता है, जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं और हरित ऊर्जा के बढ़ते महत्व को ध्यान में रखते हुए अपनी पूंजी को सुरक्षित करना चाहते हैं।

Hindi News / Business / NTPC Green Energy IPO: 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो