8 करोड़ लोगों की छिन सकती है नौकरी, कंपनियां लागत घटाने के लिए कर रही हैं ऑटोमेशन
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष के बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। सीतारमण ने कहा था कि LIC के आईपीओ के जरिए सरकारी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इसके बाद से इन्वेस्टर्स एलआईसी के आईपीओ जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।नया बिजनेस शुरू करते समय ध्यान रखें ये बातें तो कम पैसे में होगा ज्यादा मुनाफा
मंत्रिमंडलीय समिति करेगी फैसलेमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन्द्र सरकार मार्च 2022 तक एलआईसी का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति भी बनाए जाने की चर्चा चल रही है। यह समिति ही एलआईसी से जुड़े सभी विषयों पर निर्णय करेगी। समिति ही तय करेगी कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी किस प्रतिशत तक में बेची जाएगी और कितने शेयर जारी किए जाएंगे।