scriptअन्नदाताओं को मोदी सकरार का एक और तोहफा, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे किसान बेच पाएंगे फसल | Modi government another gift to farmers through this digital platform | Patrika News
कारोबार

अन्नदाताओं को मोदी सकरार का एक और तोहफा, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे किसान बेच पाएंगे फसल

 
डिजिटल प्लेटफार्म किसान सारथी के जरिए किसानों को फसलों की बिक्री और बाकी चीजों की सही जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

Jul 16, 2021 / 11:07 pm

Dhirendra

kisan sarthi
नई दिल्ली। देश के किसानों के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म ( Digital platform ) किसान सारथी (Kisan Sarathi) को लॉन्च किया। इस डिजिटल प्लेटफार्म से किसानों को फसलों की बिक्री और बाकी चीजों की सही जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही इसकी मदद से वह अपने फसल और सब्जियों को सही तरीके से बेच भी पाएंगे।
यह भी पढ़ें

Paytm ने सेबी में दाखिल की अर्जी, सबसे बड़ा आईपीओ लाने की घोषणा की

नवनियुक्त सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Ashwini Vaishnaw ) और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ) ने आज किसान सारथी नाम डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान सारथी (Kisan Sarathi) को लेकर लोगों को जानकारी दी गई। आईसीएआर के 93वें फाउंडेशन डे पर किसान सारथी को लॉन्च कर सरकार ने किसानों को तोहफा देने का काम किया है।
केंद्र सरकार ने किसान सारथी को ऐसे समय में लॉन्च किया है जब देश के अधिकतर किसान परेशानियों में हैं और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद केंद्र की ओर से किसान सारथी लॉन्च करने मकसद अन्नदाताओं को फसलों की अच्छी कीमत और मूलभूत चीजों के बारे में सही जानकारी मुहैया कराना है। किसान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान फसल से जुड़ी कोई भी जानकारी वैज्ञानिकों से ले सकते हैं। कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों पर सही और ठोस जानकारी देने में उनकी मदद होगी।
इस मौके पर किसान कल्याण मंत्रालय, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय को मजबूत बनाने के लिए अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कई बातों का जिक्र किया। लॉन्चिंग के अवसर पर उन्होंने कहा कि कई मंत्रालय मिलकर किसानों की मदद कर रहे हैं। किसान सारथी से मिली जानकारी से किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे। नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी किसान सारथी को आज के दौर में किसानों के लिए एक जरूरी प्लेटफार्म करार दिया।

Hindi News / Business / अन्नदाताओं को मोदी सकरार का एक और तोहफा, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे किसान बेच पाएंगे फसल

ट्रेंडिंग वीडियो