— दिल्ली में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1744 रुपये में मिलेगा।
— कोलकाता में 113 रुपये की कटौती के बाद यह 1995.50 रुपये में मिलेगा।
— मुंबई में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1696 रुपये में मिलेगा।
— चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती के बाद यह 2009.50 रुपये में मिलेगा।
— दिल्ली में 1053 रुपये
— कोलकता में 1079 रुपये
— मुंबई में 1052.5 रुपये
— चेन्नई में 1068.5 रुपये
भारत को अप्रैल से सितंबर के बीच 6.20 लाख करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा
देश की गैस कंपनियां हर महीने की एक तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की कटौती की थी। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Bank holidays November 2022: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
सरकारी तेल कंपनियों ने जुलाई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 8.50 रुपये, अगस्त में 36 रुपये, सितंबर में 91.50 रुपये और अक्तूबर में 25.50 रुपये कम किए थे। इस तरह, पिछले पांच महीने की यह सबसे बड़ी कटौती भी है। तेल कंपनियों ने पिछले पांच महीने के दौरान कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 257 रुपये की बड़ी कटौती की है।