scriptफलाहारी खाद्य पदार्थों में सामग्री की जानकारी लेना जरूरी | It is important to know the ingredients in Vrat food items | Patrika News
कारोबार

फलाहारी खाद्य पदार्थों में सामग्री की जानकारी लेना जरूरी

त्योहार के अवसर पर अक्सर लोग उपवास के समय फलाहार लेते हैं या एक समय भोजन कर शेष समय व्रत वाली खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं। इसी वजह से फलाहारी उत्पादों की बिक्री भी तेजी से बढ़ जाती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि फलाहार के नाम से बेचे जाने वाला उत्पाद वास्तव में व्रत को भंग करने वाले न हो। इसलिए उत्पादों की सामग्री की जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है।

जयपुरOct 13, 2024 / 05:46 pm

Jyoti Kumar

Vrat foods

Vrat foods

त्योहार के अवसर पर अक्सर लोग उपवास के समय फलाहार लेते हैं या एक समय भोजन कर शेष समय व्रत वाली खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं। इसी वजह से फलाहारी उत्पादों की बिक्री भी तेजी से बढ़ जाती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि फलाहार के नाम से बेचे जाने वाला उत्पाद वास्तव में व्रत को भंग करने वाले न हो। इसलिए उत्पादों की सामग्री की जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है।
यहां हो सकती शिकायत

यदि कोई निर्माता अपने उत्पाद को फलाहारी बताकर बेच रहा है लेकिन उसकी सामग्री में व्रत वाली चीजें मौजूद हैं और उसके उपयोग से व्रत भंग हो गया है तो उपभोक्ता ऐसे निर्माता व विक्रेता के विरुद्ध उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत कार्रवाई कर सकता है और क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकता है।
डॉ. अनन्त शर्मा
नेशनल चेयरमैन, कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन

Hindi News / Business / फलाहारी खाद्य पदार्थों में सामग्री की जानकारी लेना जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो