scriptअंबानी फैमिली में आएगी एक और करोड़पति बहू, आकाश और ईशा के बाद ये करने जा रहे हैं शादी! | is mukesh ambani younger son anant engage to radhika merchant | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

अंबानी फैमिली में आएगी एक और करोड़पति बहू, आकाश और ईशा के बाद ये करने जा रहे हैं शादी!

जानकारों से मिली खबर के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए अंबानी परिवार की मंजूरी मिल चुकी है।

May 15, 2018 / 05:10 pm

Saurabh Sharma

Radhika
नई दिल्ली। ईशा और आकाश अंबानी की सगाई के बाद मुकेश अंबानीके बाद मुकेश अंबानी के घर में खुशियों का माहौल पूरी तरह से जमा हुआ है। अब अंबानी परिवार की खुशियां तीन गुना होने जा रही हैं। अब अंबानी परिवार में एक और करोड़पति बहू आने जा रही है। खबरों की मानें तो तीसरी शहनाई भी आकाश और ईशा की शहनाई के आसपास ही बजेगी । आइए आपको भी बताते हैं अब अंबानी परिवार में किसकी शहनाई बजने वाली है और कौन करोड़पति बहू परिवार में आने वाली है।
इस अंबानी की सगाई की खबर
खबरों की मानें तो अंबानी परिवार के तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत अंबानी की शादी दिसंबर में हो सकती है। जानकारों से मिली खबर के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए अंबानी परिवार की मंजूरी मिल चुकी है। दोनों की शादी का जल्‍द ही ऑफिशियल एलान भी हो सकता है। सोशल मीडिया में उड़ रखी खबरों के अनुसार राधिका मर्चेंट उस वक्त लाइमलाइट में आईं थी जब उन्होंने ईशा अंबानी की सगाई पार्टी में उनके साथ डांस किया था। वैसे अभी तक अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की पुष्टि के बारे में कोई खबर नहीं आई है। यह कहानी सिर्फ सोशल मीडिया में उड़ रही है।
आखिर कौन हैं राधिका मरचेंट?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि राधिका मरचेंट है कौन? राधिका ने अपनी स्‍कूलिंग मुंबई के कैथड्रियल एंड जॉन कॉनन स्‍कूल और इकोल मोन्डियल वर्ल्‍ड स्‍कूल से की है। उसके बाद उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की। 24 साल की राधिका मरचेंट ने अपने करियर की शुरूआत केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्‍ट जैसी कंपनियों से की। राधिक एनिमल वेलफेयर को लेकर भी काम करती हैं। राधिका मरचेंट विरेन मरचेंट की बेटी हैं। विरेन मरचेंट इनकॉर हेल्‍थकेयर के डायरेक्‍टर और चेयरमैन हैं। आपको बता दें राधिका मरचेंट की कुल नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपए है।

Hindi News / Business / Corporate / अंबानी फैमिली में आएगी एक और करोड़पति बहू, आकाश और ईशा के बाद ये करने जा रहे हैं शादी!

ट्रेंडिंग वीडियो