scriptInternational Youth Day 2021: यकीन दिलाएं, आपके जैसा मार्केट में कोई नहीं – नितिन कामत | International Youth Day 2021: Nithin Kamath Founder CEO Zerodha | Patrika News
कारोबार

International Youth Day 2021: यकीन दिलाएं, आपके जैसा मार्केट में कोई नहीं – नितिन कामत

International Youth Day 2021 : नितिन कामत भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जेरोधा Zerodha के को-फाउंडर और सीइओ हैं। जेरोधा लोगों कोऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की सुविधा देता है।

Aug 12, 2021 / 03:56 pm

विकास गुप्ता

Nithin Kamath Founder CEO Zerodha

International Youth Day 2021: यकीन दिलाएं, आपके जैसा मार्केट में कोई नहीं – नितिन कामत

International Youth Day 2021 : जीवन में कई बार सफलता मिलती है तो कई बार असफलता का स्वाद भी चखना पड़ता है, बिल्कुल शतरंज के खेल की तरह। शतरंज सिर्फ शह और मात का खेल नहीं है, बल्कि यह आपकी दिमागी ताकत को परखने का खेल है। शतरंज आपको सिखाता है कि सही सिस्टम के तहत काम कैसे करना है, लेकिन आपको उस सिस्टम में काम करते हुए क्रिएटिव होना पड़ेगा। यह बात स्टार्टअप्स पर 100 फीसदी सटीक बैठती है। स्टार्टअप्स को सक्सेसफुल होने के लिए हमेशा एक बैकअप प्लान तैयार रखना चाहिए।

ये हो निवेश की रणनीति-
भारत में अभी 2 फीसदी युवा ही शेयर बाजार में निवेश करते हैं, क्योंकि लोग इसे अभी भी जुआ ही समझते हैं। लेकिन यह घारणा गलत है। जिस कंपनी में आप निवेश करना चाहते हैं, उसकी वित्तीय स्थिति, बिजनेस मॉडल को समझकर लंबी अवधि के लिए निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हर महीने बचत का एक हिस्सा क्वालिटी स्टॉक में निवेश करना चाहिए।

यूनीक एजवांटेज बताएं-
ऐसे युवा जिनके पास आइडिया तो होता है, लेकिन फंडिंग की कमी है, उन्हें एंजेल इन्वेस्टर्स का सहारा लेना चाहिए। एंजेल इन्वेस्टर्स स्टार्टअप का बिजनेस मॉडल, फाउंडर, टीम और बिजनेस प्लानिंग को समझते हुए उसमें पैसे लगाते हैं। एंजल इन्वेस्टर्स को आपको बताता होगा कि स्टार्टअप का यूनीक एजवांटेज और उसका बिजनेस मॉडल बताना होगा। आपको उन्हें यह यकीन दिलाना होगा कि मार्केट में आपके जैसा कोई नहीं है।

ऐसे करें अप्रोच-
एंजेल इंवेस्टर्स को अप्रोच करने का सबसे आसान तरीका है किसी ऐसे फाउंडर से बात करें जिसे फंडिंग मिली हुई है। आप उससे कहें कि वो आपको अपने इन्वेस्टर्स से बात कराएं। अच्छे फाउंडर अपने एंजेल इन्वेस्टर्स को दूसरों को भी रेकमेंड करते हैं। वहीं लिंक्ड-इन भी एंजल इन्वेस्टर्स से जुडऩे का अच्छा तरीका है। इसकी मदद से आप स्टार्टअप, फाउंडर और इन्वेस्टर्स से खुद को कनेक्ट कर सकते हैं।

Hindi News / Business / International Youth Day 2021: यकीन दिलाएं, आपके जैसा मार्केट में कोई नहीं – नितिन कामत

ट्रेंडिंग वीडियो