मेला कब से कब तक रहेगा खुला? (International Trade Fair)
43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (International Trade Fair) की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, और यह 27 नवंबर तक चलेगा। हालांकि, पहले पांच दिन यानी 14 नवंबर से 18 नवंबर तक एंट्री केवल बिजनेस क्लास के लोगों के लिए होगी। आम जनता के लिए मेले का दरवाजा 19 नवंबर से खुलेगा, जिससे वे इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर (International Trade Fair) का हिस्सा बन सकेंगे और विभिन्न प्रकार के उत्पाद और सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।मेले में क्या है खास?
इस बार के ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्यों के विभिन्न स्टॉल होंगे, जिनमें हस्तशिल्प, कला, संस्कृति, कृषि, और औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं। इसके साथ ही, कुछ विदेशी स्टॉल भी होंगे, जो अंतरास्ट्रीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इससे लोगों को अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक और देश में हो रहे व्यापार (International Trade Fair) की भी जानकारी मिलेगी। भारतीय उद्योग के उत्पाद भी इस फेयर में प्रदर्शित होंगे, जिससे छोटे व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।टिकट कहां से खरीदें?
टिकट खरीदने के लिए इस बार कई ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प उपलब्ध हैं। ऑनलाइन विकल्प: डीएमआरसी (DMRC) का आधिकारिक ऐपभारत मंडपम मोबाइल ऐप: मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
आधिकारिक आईटीपीओ (ITPO) वेबसाइट: www.indiatradefair.com
डीएमआरसी वेबसाइट: www.itpo.autope.in
ऑफलाइन विकल्प
अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर के टिकट ले सकते हैं। इसमें प्रमुख स्टेशन जैसे शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, शिव विहार, समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम आदि शामिल हैं। साथ ही, इंटरचेंज स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं, जिनमें इंदरलोक, नई दिल्ली, आजादपुर, हौज खास जैसे स्थान शामिल हैं।टिकट की कीमत क्या होगी?
टिकट की कीमत पिछले साल की ही तरह इस बार भी निर्धारित की गई है। बिजनेस डे (14-18 नवंबर) में वीकेंड पर एंट्री के लिए वयस्कों का टिकट 150 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये का रहेगा।19 नवंबर के बाद टिकट की कीमत घटकर वयस्कों के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये हो जाएगी। इस तरह से, टिकट की कीमतों में फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इस फेयर (International Trade Fair) का हिस्सा बन सकें।