scriptशेयर बाजार में भूचाल, एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ डूबे | Indian markets crash as investors worry about rising inflation | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार में भूचाल, एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ डूबे

इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई।

Oct 24, 2023 / 10:38 am

Manoj Kumar

India's stock market

India’s stock market : इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई।

मुंबई . इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। सितंबर तिमाही में कंपनियों के खराब नतीजे और अमरीका में ब्याज दरें और बढ़ने के साथ चीन में रियल एस्टेट संकट ने आग में घी का काम किया। चीन में आर्थिक सुस्ती की आशंका और एक और रियल एस्टेट कंपनी कंट्री गार्डन्स के दिवालिया होने की आशंका से मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई। सोमवार को सेंसेक्स 826 अंक यानी 1.26% लुढ़ककर 64,572 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 261 अंक यानी 1.34% टूटकर 19,282 के स्तर पर रहा। सबसे अधिक गिरावट मझोली और छोटी कंपनियों के शेयर में आई। माइक्रोकैप इंडेक्स तो 5% से अधिक लुढ़क गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। इससे एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ रुपए डूब गए। पिछले 4 कारोबारी दिन में बीएएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी 12 लाख करोड़ रुपए घटी है।
कच्चे तेल की कीमतों में उबाल संभव

मिडिल ईस्ट में हालात और बिगड़ते हैं तो कच्चे तेल की कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। अगर यहां से कच्चे तेल में उबाल आता है तो इसका असर महंगाई दर से लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में अमरीकी शेयर बाजार में तेजी की जगह गिरने का खतरा ज्यादा नजर आ रहा है। – निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
अब निवेशक क्या करें…

शेयर बाजार में आ रही गिरावट के कई कारण हैं। अक्टूबर में बाजार में आया करेक्शन इजरायल-हमास जंग का दायरा बढ़ने की आशंका और अमरीका में एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के कारण पैनिक सेलिंग की वजह से है। भारतीय बाजार का वैल्यूएशन अधिक होने की वजह से भी मुनाफावसूली हुई है। निवेशकों को इस सेलिंग से घबराकर अपने निवेश से बाहर नहीं निकलना चाहिए। – श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
इन वजहों से आई गिरावट
बॉन्ड प्रतिफल: 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल 2007 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल 5.10% हो गया, जिससे निवेश दुनियाभर के बाजारों से बिकवाली कर रहे हैं और सेफ एसेट्स में निवेश कर रहे हैं।
रियल एस्टेट संकट: चीन में 40% रियल एस्टेट कंपनियां लोन और बॉन्ड भुगतान पर डिफॉल्ट कर चुकी है। कंट्री गार्डन के लोन डिफॉल्ट से मेटल कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है।

मिडिल ईस्ट संघर्ष: इजरायल-हमास संघर्ष की चपेट में पूरे मिडिल ईस्ट के आने की आशंका है, इससे भी निवेशक पैनिक सेलिंग कर रहे हैं।

Hindi News / Business / शेयर बाजार में भूचाल, एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ डूबे

ट्रेंडिंग वीडियो