scriptदुनिया का सातवां मूल्यवान देश बना भारत | India became the seventh valued country in top 20 country | Patrika News
कारोबार

दुनिया का सातवां मूल्यवान देश बना भारत

वैश्विक स्तर पर आर्थिक और विकास की दृष्टि से मूल्यवान देशों में इस साल भारत की स्थिति सुधरी है और यह शीर्ष 20 देशों की सूची में एक स्थान चढ़कर सातवें पायदान पर पहुंच गया।

फैजाबादNov 01, 2015 / 04:30 pm

Jyoti Kumar

वैश्विक स्तर पर आर्थिक और विकास की दृष्टि से मूल्यवान देशों में इस साल भारत की स्थिति सुधरी है और यह शीर्ष 20 देशों की सूची में एक स्थान चढ़कर सातवें पायदान पर पहुंच गया।

पिछले साल इसकी रैंकिंग आठवीं थी। परिसंपत्तियों के मुल्यांकन संबंधी शोध एवं सलाह देने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध विभिन्न देशों के ब्रांड वैल्यू संबंधी रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान भारत की ब्रांड वैल्यू पिछले साल के 1621 अरब डॉलर से 32 प्रतिशत बढ़कर 2137 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

इस रिपोर्ट में वर्ष 2015 में अमेरिका 19703 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ शीष पर कायम है। 6314 अरब डॉलर के साथ चीन दूसरे और 4166 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर हैं। भारत एशियाई देशों में चीन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर है।

Hindi News / Business / दुनिया का सातवां मूल्यवान देश बना भारत

ट्रेंडिंग वीडियो