scriptICICI सिक्योरिटीज ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक को खरीदने की दी सलाह, इससे अगले तीन महीने में मिलेगा अच्छा रिटर्न | icici securities suggests rakesh jhunjhunwala portfolio stock titan to buy sees upside in 3 months | Patrika News
कारोबार

ICICI सिक्योरिटीज ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक को खरीदने की दी सलाह, इससे अगले तीन महीने में मिलेगा अच्छा रिटर्न

ICICI सिक्योरिटीज ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को अगले तीन महीने में अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Jul 20, 2022 / 03:29 pm

Abhishek Kumar Tripathi

icici-securities-suggests-rakesh-jhunjhunwala-portfolio-stock-titan-to-buy-sees-upside-in-3-months.jpg

icici securities suggests rakesh jhunjhunwala portfolio stock titan to buy sees upside in 3 months

अक्सर हम खबरों में पढ़ते हैं कि इस स्टॉक के कारण राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। उनके पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक से हुई तगड़ी कमाई। अच्छे रिटर्न के लिए वह कई स्टॉक्स में निवेश करते हैं, जिसमें से एक स्टॉक ‘टाइटन’ (Titan) है। इसमें लगातार पिछले कुछ कारोबारी दिनों से तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण इसके निवेशकों को अच्छा फायदा होता दिखाई दे रहा है। वहीं अब घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इसमें खरीदारी की राय दी है।
ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक ‘टाइटन’ (Titan) में पिछले तीन महीने की गिरावट के बाद ऊपर की ओर एक ब्रेकआउट दिया है, जो फिर से तेजी का संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज को विश्वास है कि Titan में अब छोटी-मोटी गिरावट के साथ तेजी बनी रहेगी, जिसके कारण इस स्टॉक के निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा।

2,480 रुपए के टारगेट प्राइज की ओर बढ़ेगा टाइटन स्टॉक

ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार निवेशक टाइटन स्टॉक (titan stock) में 2,045 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ निवेश कर सकते हैं,जो अगले तीन महीने में 2,480 रुपए के टारगेट प्राइज पर पहुंचेगा।

‘टाइटन’ (Titan) में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

बीएसई पर हालिया शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, भारतीय दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के व्यापारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की कंपनी में क्रमशः और 1.07% हिस्सेदारी है।

2026 तक मार्जिन बढ़ाने का लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टाइटन ने फाइनेंशियल ईयर 2026 तक 10 हजार करोड़ के राजस्व और 18% EBIT मार्जिन बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। यह निवेशकों को साल-दर-साल अच्छे रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है।
 

Hindi News / Business / ICICI सिक्योरिटीज ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक को खरीदने की दी सलाह, इससे अगले तीन महीने में मिलेगा अच्छा रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो