लिंक करने की फीस
पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की कोई फीस नहीं थी। बाद में इसे 500 रुपये किया गया। अब इस काम को करने की फीस 1,000 रुपये है। 31 मार्च के बाद पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। इसके बाद आपके बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कई का बाधित होंगे। पैन कार्ड के अमान्य होने की स्थिति में 10,000 रुपये की पेनल्टी लगेगी।
कैसे करें लिंक?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है और इसे घर बैठे ही ऑनलाइन किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके आसान स्टेप्स।
⊛ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स वेबसाइट पर ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाकर लॉगिन करें।
⊛ अब Quick Links सेक्शन में अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करें।
⊛ इसके बाद ‘I validate my Aadhaar details’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
⊛ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे वेबसाइट पर एंटर करें।
⊛ इसके बाद डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ज़रिए 1,000 रुपये की फीस का भुगतान करें।
⊛ आखिर में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का फाइनल ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें। अब आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।