कई सुविधाएं से रह सकते है वंचित
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को एक महीने में कई सारी टिकट बुक करनी पड़ती है। ऐसे में मामले में लोगों को समस्या से जुझना पड़ सकता है। रेल टिकट ऑनलाइन बुक (Rail Ticket Online Booking) करना काफी आसान है। IRCTC अकाउंट के जरिए रेलवे की टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। यदि आपका IRCTC का अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो आप कई सुविधाओं से वंचित रह सकते है। इसके अलावा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
TATA ने Air India कर्मचारियों को दी एक और सौगात, रिटायरमेंट के बाद दोबारा नौकरी की पेशकश
एक महीने में कर सकते है 24 टिकट बुक
यदि आपका IRCTC अकाउंट आपके आधार कार्ड लिंक है तो आपको कई फायदे मिलते हैं। आधार से IRCTC अकाउंट से जुड़ा होने पर यूजर एक महीने में कई टिकट बुक कर सकता है। अगर आधार लिंक नहीं है तो यात्री कम टिकट ही बुक कर पाएंगे। IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक होने पर एक महीने के अंदर आप 24 टिकट बुक कर सकता है। वहीं आधार लिंक नहीं है तो इस दौरान सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकते है।
PM Kisan KYC: पीएम किसान ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ी, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट
ऐसे करें आधार कार्ड को IRCTC अकाउंट से लिंक
— सबसे पहले माई प्रोफाइल में जाकर आधार केवाईसी ऑप्शन पर आधार वैरिफाई करें।
— इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर यूजर का आधार वैरिफाई किया जाएगा।
— ओटीपी के सब्मिशन के बाद यूजर का आधार कार्ड वैरिफाई होगा।
— अब आपका आधार कार्ड आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा।