एक्नॉलेजमेंट नंबर का यूज करके कैसे चेक करें ITR रिफंड की स्थिति
– इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login; पर जाना है।
– इसके बाद यूजर आइडी और पासवर्ड का यूज करके लॉगइन कर लेना है।
-इसके बाद माई अकाउंट पर जाकर ‘रिफंड/डिमांड स्टेटस’ पर क्लिक करना है।
– इसके बाद ड्रॉप डाउन मैन्यू से इनकम टैक्स रिटर्न चूज करना है।
– इसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर में किल्क करना है।
-अब एक नया वेबपेज खुलेगा, जिसमें ITR रिफंड के बारे में पूरी जानकारी रहेगी।
पैन नंबर यूज करके कैसे चेक करें ITR रिफंड की स्थिति
– इसके लिए सबसे पहले NSDL की वेबसाइट की जाना है।
– इसके बाद ITR रिफंड स्टेटस में किल्क करना है। आप डायरेक्ट https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-home.html लिंक में किल्क करके भी ITR रिफंड वाले वेबपेज में पहुंच सकते हैं।
– इसके बाद वहां पर असेसमेंट ईयर 2022-23 चूज करके सबमिट पर किल्क कर देना है।
– अब ITR रिफंड के बारे में पूरी जानकारी से जुड़ा एक वेबपेज खुलेगा, जिसके जरिए आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।