इको-सिस्टम को बढ़ाने में मिलेगी मदद
पराग राव, कंट्री हेड- पेमेंट बिजनेस, कंज्यूमर फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और डिजिटल बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिटेलियो के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से हम खुदरा फार्मेसियों, वितरकों और अस्पतालों के लिए एक अनुकूलित उत्पाद के साथ फार्मा क्षेत्र में इस सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य इस तरह के सहयोग के माध्यम से इको-सिस्टम को बढ़ाने में मदद करना है। इससे ग्राहकों को उनकी उभरती जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के फीचर्स
— कार्ड होल्डर्स को 50 दिनों तक बिना ब्याज की अवधि।
— कार्ड के जरिए सभी मर्चेंट के यहां खर्च और खरीददार पर रिवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे।
— हर महीना 25 हजार रुपए खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स और 50 हजार रुपए प्रति माह खर्च करने पर 1,500 बोनस रिवार्ड प्वाइंट्स जैसे माइलस्टोन बेनिफिट दिए जाएंगे।
— यूटिलिटी, टेलीकॉम, सरकारी और टैक्स पेमेंट पर 5 फीसदी कैशबैक दिए जाएंगे। हर महीने कैशबैक की सीमा 250 रुपए रहेगी।
— पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 5 हजार रुपए के ईंधन खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। हर महीने 250 रुपए तक फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा।
— क्रेडिट कार्ड के ग्राहक Smartbuy, SmartPay और Payzapp के ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
SBI में है अकाउंट तो जल्द निपटा लें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना
रिटेलियो ने महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिटेलियो में हम हमेशा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में प्रयासरत हैं। इस महामारी की अवधि के दौरान फार्मेसियों को छोड़कर सभी पारिस्थितिक तंत्र के प्रभाव के बारे में काफी कुछ किया है। जनता को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एपीआई होल्डिंग्स के सह-संस्थापक हर्ष पारेख ने कहा एचडीएफसी बैंक के साथ यह सह-ब्रांडेड पहल उनके महत्व को स्वीकार करने की दिशा में एक कदम है और हमारे भागीदारों के लिए निरंतर विकास को सक्षम करने के लिए हमारी मुख्य पेशकशों में से एक है।