Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, एमसीएक्स पर पहली बार 80,000 के पार पहुंचा सोना
Gold Silver Price Today: भारत में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 83,100 रुपए हो गई। आइए जानते है पूरी खबर।
Gold Silver Price Today: भारत में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Silver Price Today) में शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 83,100 रुपए हो गई। यह पहली बार है जब सोने की कीमतें 83,000 रुपए के पार गई हैं। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 80,070 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इस साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 4,150 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है।
एक महीने में ऐसे बढ़ीं कीमतें (Gold Silver Price Today)
सोने की कीमतों में यह उछाल पिछले एक महीने में देखा गया है। 31 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,950 रुपए थी, जो अब 83,100 रुपए तक पहुंच गई है। MCX पर सोने का न्यूनतम भाव 76,016 रुपए था, जो अब 80,070 रुपए हो गया है।
तिथि
एमसीएक्स पर (रुपए)
सर्राफा बाजार (रुपए)
31 दिसंबर
76,016
78,950
07 जनवरी
77,212
79,511
14 जनवरी
78,195
80,365
20 जनवरी
79,011
81,874
24 जनवरी
80,070
83,100
ग्लोबल मार्केट का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,785 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जो पिछले तीन महीनों का उच्चतम स्तर है।
भारत में सोना महंगा क्यों?
भारत में सोने की कीमतें (Gold Silver Price Today) अन्य देशों की तुलना में अधिक हैं। इसका मुख्य कारण है डॉलर और रुपए की विनिमय दर में अंतर। इसके अलावा, भारत में सोने की कीमतों में 3% जीएसटी और इम्पोर्ट ड्यूटी भी जुड़ती है।
प्रमुख देशों में सोने का भाव
देश
कीमत (रुपए)
मलेशिया
73,560
सिंगापुर
76,810
अमरीका
71,780
दुबई
78,250
इंग्लैंड
76,540
कनाडा
77,210
ऑस्ट्रेलिया
73,720
भारत
82,842
नेपाल
85,590
पाकिस्तान
89,818
कीमतों में तेजी के पीछे कारण
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, “अमरीका में संभावित टैरिफ योजनाओं और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट ने भी सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) को ऊपर धकेला है। एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी का कहना है कि “निवेशक आगामी केंद्रीय बजट और अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय पर नजर रख रहे हैं। अगर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है।