पेट्रोल, डीजल के दामों हो सकती है बड़ी कटौती, 5 रुपए तक घट सकते है दाम
सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका
अगर आप सस्ते दाम में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम की साल 2023-24 की पहली सीरीज 19 जून को खुल गई थी। इसमें 23 जून तक निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन के जरिए निवेश करने पर 50 रुपये की छूट मिलती है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड में निवेश पर 2.50 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है। आज इसमें निवेश का आखिरी मौका है।
घर का सपना होगा सस्ता, सीमेंट की कीमतों में आएगी नरमी… 5 प्रतिशत तक हो सकती है कटौती
सोना खरीदने-बेचने के नियम बदले
एक अप्रेल 2023 से सरकार ने सोना खरीदने-बेचने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अब सोना खरीदने-बेचने के लिए नए नियम का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई ज्वैलर्स ऐसा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि सरकार ने सोना खरीदने और बेचने के लिए पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग के नियम को अनिवार्य बना दिया है। 1 अप्रेल से सभी गोल्ड जूलरी पर हॉलमार्क विशेष पहचान संख्या नंबर अनिवार्य है।
IAS-IPS,IFS अफसरों पर सरकार की नजर, निजी निवेश का मांगा ब्यौरा
चांदी की चमक पड़ी फीकी, सोना नरम
चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को भी गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 377 रुपए की गिरावट के साथ 68,870 रुपए के भाव पर खुला। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 111 रुपए गिरकर 58,613 रुपए के भाव पर खुला। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।