आज फिर बढ़ी सोने की कीमत
भारत में आज मंगलवार, 27 दिसंबर को एक बार फिर सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। आज सोने की कीमत में 0.14% यानि की 78 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में देश में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 54,755 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
एक जनवरी से जेब पर पड़ेगी ज़्यादा मार, कई सरकारी नियमों में हो रहा है बदलाव
कम कीमत में सोना खरीदने का ऑप्शन
भारत में सोने की बढ़ती कीमत के चलते सोना खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में कम कीमत में सोना खरीदने का एक अच्छा ऑप्शन है। अक्सर ही सुनने में आता है जब सेलेब्स दुबई (Dubai) से सोना खरीदकर भारत लाते हैं। इसकी वजह है दुबई में सोने की कीमत, जो भारत में सोने की कीमत से कम है। दुबई में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 2017.50 दिरहम खर्च करने होंगे जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 45,499.50 रुपये है। यानि की दुबई से सोना खरीदने पर प्रति ग्राम आपकी 9,255.50 रुपये की बचत संभव है।