scriptसिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड | Get PVC Aadhaar card made at home for just 50 rupees | Patrika News
कारोबार

सिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड

आजकल आधार की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसकी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होता।

जयपुरJul 25, 2024 / 12:43 pm

Jyoti Kumar

आजकल आधार की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसकी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होता। जबकि पेपर वाला आधार 1-2 साल में खराब हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए ही खर्च करने होंगे।
इसे अपलाई करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएंगे। इसके बाद My Aadhaar में जाने के बाद get Aadhaar पर जाएंगे। यहां Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करेंगे। अब आप अपना आधार नंबर, कैप्चा, आधार ओटीपी डालना है।
अब टर्म और कंडीशन को क्लिक करने बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर 50 रुपए का पेमेंट करना है। पेमेंट के साथ ही आपका आवेदन स्वीकार हो गया। अब 15-30 दिनों के अंदर अपके पते पर पीवीसी आधार कार्ड आ जाएगा।

Hindi News / Business / सिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो