फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने फोर्ब्स की सूची में जगह बनाने के साथ ही अमरीका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन ( Janet Yellen ) को पीछे छोड़ दिया है। अमरीकी महिला को पीछे छोड़ने की वजह से भी निर्मला खासी चर्चा में हैं।
भारत से दूसरी जिस महिला को फोर्ब्स ने अपनी सूची में जगह दी है वो हैं नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) । फाल्गुनी को 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में 88वां स्थान मिला है।
बता दें कि फाल्गुनी नायर ने शेयर बाजार में अपनी कंपनी की धमाकेदार शुरुआत के बाद जमकर सुर्खियां बंटोरी। इसके साथ ही हाल में वे भारत की सातवीं महिला अरबपति बन गई हैं।
निर्मला सीतारमण और फाल्गुनी नायर के साथ-साथ Forbes की टॉप 100 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में भारत की एक और महिला को जगह दी गई है। HCL Technologies की चेयरपर्सन रोशनी नाडर को फोर्ब्स ने अपनी सूची में जगह दी है। खास बात यह है कि रोशनी का स्थान फाल्गुनी नायर से ज्यादा बेहतर है। रोशनी को लिस्ट में 52वां स्थान मिला है।
ये हैं दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला
Forbes ने अपनी सूची में जिसको पहले स्थान पर काबिज किया है वो हैं मैकेंजी स्कॉट। मैकेंजी दुनिया का दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी हैं। जेफ के साथ मैकेंजी ने वर्ष 2019 में तलाक ले लिया था।
फोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। बता दें कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं।