Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर का भाव
फिलहाल अलग-अलग बैंकों में एफडी पर अलग-अलग ब्याज दिया जा रहा है। इनकी दरें निम्न प्रकार हैं- बैंक – ब्याज दर (%)एक्सिस बैंक – 4.40 से 5.75 प्रतिशत
डीबीएस बैंक – 5.70 से 6.50 प्रतिशत
फेडरल बैंक – 4.40 से 5.60 प्रतिशत
इंडसइंड बैंक – 5.50 से 6.50 प्रतिशत
एचडीएफसी बैंक – 3.00 से 6.25 प्रतिशत
आइडीबीआइ बैंक – 3.00 से 5.75 प्रतिशत
आइडीएफसी बैंक – 5.25 से 6.00 प्रतिशत
करूर वैश्य बैंक – 4.25 से 6.00 प्रतिशत
पीएनबी बैंक – 3.85 से 6.02 प्रतिशत
आरबीएल बैंक – 5.40 से 6.50 प्रतिशत
सा. इंडियन बैंक – 4.50 से 5.65 प्रतिशत
एसबीआई बैंक – 3.90 से 5.60 प्रतिशत
टीएनएससी बैंक – 5.75 से 6.00 प्रतिशत
यस बैंक – 5.25 से 6.50 प्रतिशत
इंडियन बैंक में है आपका अकाउंट तो 01 अक्टूबर से पहले कर लें ये काम, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें
एफडी के ब्याज पर भी लगता है टैक्सफिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है, जो एफडी पर मिलने वाले रिटर्न के फायदे को कम कर देता है। यह टैक्स टीडीएस के रूप में जमा किया जाता है। कुल टीडीएस कितना होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कुल ब्याज कितना मिल रहा है। आम तौर पर इसमें 20 से 30 फीसदी तक टैक्स चुकाना होता है। यदि आप टैक्सेबल स्लैब में आ रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको टैक्स जमा करवाना होगा।
सबसे पहली बात यदि आपकी इनकम टैक्स लायक नहीं है और एफडी से मिलने वाला ब्याज भी बहुत कम है तो आपको इस पर टैक्स नहीं देना होगा परन्तु यदि ब्याज ज्यादा मिल रहा है तो फिर आपको फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। आप चाहें तो एक ही बड़ी एफडी करवाने के बजाय घर के सदस्यों के नाम से अलग-अलग एफडी करवाकर भी ब्याज बचा सकते हैं।