scriptShare Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, तीन दिनों की तेजी के बाद आई कमजोरी, IT स्टॉक्स पर दबाव | Share Market Today Fall in stock market weakness after three days of rise pressure on IT stocks | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, तीन दिनों की तेजी के बाद आई कमजोरी, IT स्टॉक्स पर दबाव

Share Market Today: आज 17 जनवरी शुक्रवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईJan 17, 2025 / 10:06 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज 17 जनवरी शुक्रवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले।
ये भी पढ़े:- भारत में स्टार्टअप बूम, तीसरे नंबर पर पहुंचा ग्लोबल इकोसिस्टम, 16.6 लाख नौकरियां बनीं नए भारत की पहचान

सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन (Share Market Today)

सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार (Share Market Today) में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है। कुछ समय बाद यह गिरावट बढ़कर 450 अंकों तक पहुंच गई। निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी पर भी दबाव देखा गया, जो 400 अंक तक गिर गया।

आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर

आईटी सेक्टर में गिरावट (Share Market Today) की अगुवाई Infosys ने की, जिसका शेयर 4% से ज्यादा लुढ़क गया। Tech Mahindra और HCL Tech जैसे अन्य बड़े आईटी स्टॉक्स भी दबाव में नजर आए।

सकारात्मक और नकारात्मक शेयर

निफ्टी पर Reliance Industries, BPCL, Nestle India और Tata Steel जैसे स्टॉक्स हरे निशान में खुले। वहीं, टॉप लूजर्स की सूची में Trent, IndusInd Bank, Tech Mahindra, SBI Life और Power Grid शामिल रहे।
1 फरवरी शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार |

वैश्विक संकेत और उनका प्रभाव

अमेरिकी बाजारों (Share Market Today) से मिले संकेत भी कमजोर रहे। डाओ जोंस में 70 अंकों की गिरावट देखी गई, जबकि नैस्डैक 200 अंकों के करीब गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला प्रदर्शन रहा। जापान का निक्केई सूचकांक 400 अंक लुढ़का।

विदेशी और घरेलू निवेशकों की स्थिति

गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 9850 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 22वें दिन 2900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

तिमाही नतीजों का प्रभाव

Reliance Industries ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए, लेकिन इसके बावजूद Infosys का अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) 6% गिर गया। Axis Bank, LTIMindtree और Havells के नतीजे भी बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। आज Tech Mahindra, Wipro, और SBI Life अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगे। साथ ही, Indian Hotels, ICICI Lombard और Jio Financial के नतीजे भी जारी होंगे।

सोने-चांदी और कच्चे तेल का प्रदर्शन

सोने की कीमत में 30 डॉलर का उछाल आया और यह $2745 के करीब पहुंच गई। घरेलू बाजार (Share Market Today) में सोना 400 रुपये बढ़कर ₹79,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत 100 रुपये गिरकर ₹92,700 प्रति किलोग्राम रही। कच्चे तेल की कीमत सपाट रही और यह $82 प्रति बैरल के नीचे बना रहा।

बेस मेटल्स का प्रदर्शन

बेस मेटल्स में मजबूती दिखी। कॉपर सातवें दिन तेजी के साथ दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एल्युमीनियम और लेड की कीमतें 1-2% बढ़ीं।

ये भी पढ़े:- RaptorX.ai Success Story ठगी से मिली सीख ने खड़ी कर दी साइबर सिक्योरिटी कंपनी

बाजार के लिए आज के अहम ट्रिगर्स

अमेरिकी बाजारों में गिरावट: डाओ 68 अंक और नैस्डैक 173 अंक फिसला।
सोने की कीमत में उछाल: अंतरराष्ट्रीय बाजार में $30 बढ़कर $2745 पर पहुंचा।
बेस मेटल्स में तेजी: कॉपर और एल्युमीनियम दो महीने की ऊंचाई पर।
तिमाही नतीजे: Infosys के कमजोर प्रदर्शन और Reliance के दमदार नतीजों का असर।

Hindi News / Business / Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, तीन दिनों की तेजी के बाद आई कमजोरी, IT स्टॉक्स पर दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो