इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि मोदी सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज जारी करने की मंजूरी दे दी है। यानि 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों के खाते में 8.5 फीसदी इंटरेस्ट का पैसा इस महीने में आ सकता है। पीएफ के ब्याज का पैसा आपके पीएफ खाते में आए इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर PF खाते से लिंक हो।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 15 जून को आधार और UAN को लिंक करने की डेडलाइन तीन महीने के लिए बढ़ा दी थी। अब इसकी नई डेडलाइन 1 सितंबर 2021 है। यानि आपके पास केवल 27 दिन शेष हैंं कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लोगों की ओर से डेडलाइन बढ़ाने की मांग को सरकार ने मान ली थी। 15 जून को एक सर्कुलर जारी करते हुए EPFO ने बताया था कि अब UAN से आधार को लिंक करने की डेडलाइन 1 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।
बता दें कि EPFO के करीब 22 करोड़ अकाउंट्स हैं। इनमें से करीब 6 करोड़ लोगों ने अपने खाते को आधार से लिंक नहीं किया है। ईपीएफओ दुनिया की सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है।