नुकसान की भी परवाह नहीं
एलन के ट्विटर खरीदने के बाद कई विज्ञापनकर्ताओं ने ट्विटर का साथ छोड़ दिया था। इसकी वजह एलन के बेबाक विवादित बयान थे। हालांकि कुछ समय बाद कई विज्ञापनकर्ता ट्विटर पर लौट भी आए। पर एलन के बेबाक बयानों की वजह से ट्विटर के साथ टेस्ला के बिज़नेस को भी नुकसान होता है।
ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एलन से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने एक बार फिर बेबाक अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, “मुझे परवाह नहीं है। मैं जो कहना चाहता हूं, वो कहूंगा। और अगर इसके लिए मुझे बिज़नेस में नुकसान भी झेलना पड़े, तो भी कोई बात नहीं।”
अब तक हुआ काफी नुकसान
एलन को अपने बेबाक और विवादित बयानों की कीमत भी चुकानी पड़ती है। एलन ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को खरीदा था, पर 5 महीने में ही इसकी वैल्यू घटकर 20 बिलियन डॉलर्स रह गई थी। पिछले एक साल में टेस्ला के शेयरों में भी रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। कुछ महीने पहले ही एलन 200 बिलियन डॉलर्स का नुकसान झेलने वाले पहले व्यक्ति बने। यह नुकसान उन्हें सिर्फ 13 महीने की समायावधि में हुआ था।