scriptएलन मस्क की नेटवर्थ में 8.39 अरब डॉलर का इजाफा, जानें दुनिया के टॉप 10 अमीरों की Net worth | Elon Musk's net worth increased by 8.39 billion, what is the net worth of the world's top 10 rich people | Patrika News
कारोबार

एलन मस्क की नेटवर्थ में 8.39 अरब डॉलर का इजाफा, जानें दुनिया के टॉप 10 अमीरों की Net worth

Elon Musk’s net worth: वर्ष 2024 में पहली बार मस्क की नेटवर्थ में इतनी उछाल देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 6.22 फीसदी की तेजी आई। यही तेजी इसकी प्रमुख वजह रही। इसी के चलते एलन मस्क की नेटवर्थ 214 अरब डॉलर पहुंच गई है। साथ ही 200 डॉलर प्लस क्लब में शामिल होने वाले वह एकमात्र रईस हैं।

Feb 16, 2024 / 02:17 pm

Akash Sharma

जानें दुनिया के टॉप 10 अमीरों की Net worth

जानें दुनिया के टॉप 10 अमीरों की Net worth

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में गुरुवार, 15 फरवरी 2024 को 8.39 अरब डॉलर ( 70,000 करोड़ भारतीय रुपये) की तेजी आई। वर्ष 2024 में पहली बार मस्क की नेटवर्थ में इतनी उछाल देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 6.22 फीसदी की तेजी आई। यही तेजी इसकी प्रमुख वजह रही। इसी के चलते एलन मस्क की नेटवर्थ 214 अरब डॉलर पहुंच गई है। साथ ही 200 डॉलर प्लस क्लब में शामिल होने वाले वह एकमात्र रईस हैं। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। बता दें कि टॉप 10 रईसों की लिस्ट में नेटवर्थ गंवाने वाले वह अकेले अरबपति हैं।

जानें इस साल किसकी नेटवर्थ में हुआ कितना उछाल

ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 194 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस महीने वह Amazon के 6 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड आरनॉल्ट को 192 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला हैं। गुरुवार को फ्रांसीसी अरबपति की नेटवर्थ में 3.26 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में कुल 12.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। वहीं फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 3.80 अरब डॉलर की तेजी आई। इसी तेजी के साथ उनकी नेटवर्थ 174 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल 2024 में फेसबुक फाउंडर की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 45.6 अरब डॉलर की तेजी आई है।

कौन-कौन टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स को 147 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवां स्थान है। छठे नंबर पर स्टीव बालमर हैं। इनकी नेटवर्थ 141 अरब डॉलर है। वॉरेन बफे 134 अरब डॉलर का नेटवर्थ के साथ सातवें नंबर पर हैं। लैरी पेज को 129 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवां स्थान मिला। वहीं लैरी एलिसन 128 अरब डॉलर के साथ नौवें और सर्गेई ब्रिन 123 अरब डॉलर के साथ नंबर 10 पर हैं।

भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ और स्थान

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी 110 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं वहीं गौतम अडानी 100 अरब डॉलर के साथ 13वें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 72.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर अडानी की नेटवर्थ में 42 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। हालांकि,इस साल 2024 में अंबानी की नेटवर्थ 13.8 अरब डॉलर और अडानी की नेटवर्थ 16 अरब डॉलर बढ़ी है।

Hindi News / Business / एलन मस्क की नेटवर्थ में 8.39 अरब डॉलर का इजाफा, जानें दुनिया के टॉप 10 अमीरों की Net worth

ट्रेंडिंग वीडियो