scriptCredit Card का उपयोग करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, नहीं तो आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार | Credit card usage how to use credit card safely | Patrika News
कारोबार

Credit Card का उपयोग करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, नहीं तो आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

त्यौहार का समय नजदीक आते ही हर बैक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करने पर स्पेशल छूट ऑफर करता है। और बैक द्वारा दिए जाने वाले ऑफर के लालच में अक्सर लोग अपने बजट से ज्यादा खर्च देते हैं, जिसके बाद हमें इसका गलत परिणाम भुगतना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्या से बचना चाहते हैं, तो इन बातों पर दें खास ध्यान..

Oct 12, 2021 / 06:42 pm

Pratibha Tripathi

Credit Card

Credit Card

नई दिल्ली। त्यौहारों का समय नजदीक आते ही लोगों में शॉपिंग करने की ललक जाग उठती है। और जब बात दीवाली जैसे बड़े त्यौहार की बात हो, तो फिर लोग ऑनलाइन शॉपिग में हजारों रूपए खर्च करने से भी नही चूकते है। और मंहगी से मंहगी शॉपिग करने के दौरान कस्टमर्स ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। और ऐसे समय में बैक भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करने पर स्पेशल छूट ऑफर करता है। और बैक द्वारा दिए जाने वाले ऑफर के लालच में अक्सर लोग अपने बजट से ज्यादा खर्च देते हैं, जिसके बाद हमें इसका गलत परिणाम भुगतना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्या से बचना चाहते हैं, तो इन बातों पर दें खास ध्यान..

Credit Card लिमिट पर निर्भर होकर करें शॉपिंग

त्यौहार का सीजन आते समय यदि आप Credit Card से शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप उतना ही समान खरीदें जितनी आपकी जरूरत हो। ऐसी खरीदारी से बचें, जिसके चलते आपको Minimum Balance Payment से काम चलाना पड़े और बदले में आपको मोटी रकम इंट्रेस्ट के रूप में चुकानी पड़ जाए। मिनिमम ड्यू अमाउंट Outstanding Balance का 5 परसेंट होता है, लेकिन इसमें EMI शामिल नहीं होती है। मिनिमम अमाउंट पे करने पर आपको पेनाल्टी नहीं चुकानी पड़ती है, लेकिन Interest की पेमेंट करनी होती है।

luxury items में जल्दबाजी से बचें

Festive Season आते ही लोगों में खरीदने की तेजी से बढ़ने लगती है। खरीदारी करते समय आप Non Essential Goods को खरीदने से बचें। वहीं इस बात ख्याल रखें कि लग्जरी आइटम की शॉपिंग करते समय थोड़ा समय लें।

कभी न करें Cash withdraw करने की गलती

Credit Card से आपको मनचाही रकम निकालने की अनुमति नहीं होती है। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट जितनी होती है आप उतना ही निकाल सकते हैं। ऐसे में भूलकर भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की गलती ना करें। कैश निकालने पर कई तरह के चार्जेज लगते हैं और इंट्रेस्ट रेट भी बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में आपकी एक गलती के कारण टोटल एक्स्ट्रा अमाउंट काफी बढ़ जाएगा।

Reward Points का सही से करें इस्तेमाल

Credit Card से जब आप समानों का खरीदारी करते हैं तो बदले में आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलता हैं. हालांकि, इसकी एक्सपायरी भी होती है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट पर नजर बनाकर रखें और समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहें।

Hindi News / Business / Credit Card का उपयोग करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, नहीं तो आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो