Credit Card लिमिट पर निर्भर होकर करें शॉपिंग
त्यौहार का सीजन आते समय यदि आप Credit Card से शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप उतना ही समान खरीदें जितनी आपकी जरूरत हो। ऐसी खरीदारी से बचें, जिसके चलते आपको Minimum Balance Payment से काम चलाना पड़े और बदले में आपको मोटी रकम इंट्रेस्ट के रूप में चुकानी पड़ जाए। मिनिमम ड्यू अमाउंट Outstanding Balance का 5 परसेंट होता है, लेकिन इसमें EMI शामिल नहीं होती है। मिनिमम अमाउंट पे करने पर आपको पेनाल्टी नहीं चुकानी पड़ती है, लेकिन Interest की पेमेंट करनी होती है।
luxury items में जल्दबाजी से बचें
Festive Season आते ही लोगों में खरीदने की तेजी से बढ़ने लगती है। खरीदारी करते समय आप Non Essential Goods को खरीदने से बचें। वहीं इस बात ख्याल रखें कि लग्जरी आइटम की शॉपिंग करते समय थोड़ा समय लें।
कभी न करें Cash withdraw करने की गलती
Credit Card से आपको मनचाही रकम निकालने की अनुमति नहीं होती है। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट जितनी होती है आप उतना ही निकाल सकते हैं। ऐसे में भूलकर भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की गलती ना करें। कैश निकालने पर कई तरह के चार्जेज लगते हैं और इंट्रेस्ट रेट भी बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में आपकी एक गलती के कारण टोटल एक्स्ट्रा अमाउंट काफी बढ़ जाएगा।
Reward Points का सही से करें इस्तेमाल
Credit Card से जब आप समानों का खरीदारी करते हैं तो बदले में आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलता हैं. हालांकि, इसकी एक्सपायरी भी होती है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट पर नजर बनाकर रखें और समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहें।