scriptBudget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला | Budget 2022 Many Record Registered In The Name Of Nirmala Sitharaman | Patrika News
कारोबार

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को अपना आम बजट पेश करेंगी। ये उनका चौथा बजट होगा, जबकि कोरोना काल में दूसरा बजट वे पेश करेंगी। मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर अहम भूमिका निभाई है। बजट को लेकर उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

Feb 01, 2022 / 07:23 am

धीरज शर्मा

Budget 2022 Many Record Registered In The Name Of Nirmala Sitharaman

Budget 2022 Many Record Registered In The Name Of Nirmala Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2022 को बजट पेश करेंगी। यह आम बजट वित्त वर्ष 2022-23 के लिए होगा। खास बात है कि निर्मला सीतारमण के लिए लगातार चौथा मौका रहेगा, जब वह बजट भाषण देंगी। जबकि कोरोना काल में ये दूसरी बार है जब वे आम बजट पेश करेंगी। कोरोना से जंग के बीच आर्थिक मोर्चे पर मार झेल रही देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आम आदमी और करदाताओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं। निर्मला सीतारमण की बात करें तो बजट को लेकर उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। फिर चाहे वो परंपरा से हटकर काम करना हो या फिर बड़े आर्थिक फैसले लेते हुए बड़ा बजट भाषण। वित्त मंत्री ने अपनी काबलियत से एक अलग मुकाम हासिल किया। डालते हैं बजट से जुड़े उनके नाम दर्ज रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं, लेकिन पहली महिला वित्त मंत्री होने के साथ-साथ उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं, जिनकी चलते वे बजट में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाले वित्त मंत्रियों की सूची में भी जगह बना चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, सरकार का अनुमान 8-8.5% रह सकती है GDP ग्रोथ

263.jpeg

वित्त मंत्रालय के प्रभारी मंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी पहली महिला थी जिन्होंने 1970 में बजट पेश किया था, लेकिन देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनने का रिकॉर्ड सिर्फ निर्मला सीतारमण के नाम पर ही दर्ज है।

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने वाली परंपराओं को भी तोड़ा। उन्होंने ब्रिटिश काल से चली आ रही ब्रीफकेस परंपरा या सूटकेस ट्रेडिशन को तोड़ दिया। निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2019 में ब्रीफकेस की बजाय लाल कपड़े की एक पोटली में बजट के कागजात लेकर संसद भवन गईं और बजट पेश किया। जबकि इससे पहले वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर पहुंचते थे।
264.jpeg

कोरोना काल में अपने बजट को पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और परंपरा तोड़ी। ये परंपरा थी कागज की फाइल के जरिए पढ़ा जाने वाला बजट। महामारी को देखते हुए 2021 में पहली बार पूरी तरह से पेपरलेस डिजिटल बजट संसद में पेश किया गया।

इस वर्ष बजट की कॉपी को छापने की परंपरा बंद की गई। इसी के साथ निर्मला सीतारमण देश की पहली वित्त मंत्री बन गई जिन्होंने बही खातों और कागजों की बजाय टैबलेट के जरिए बजट पेश किया।

एक तरफ निर्मला सीतारमण समय के साथ पुरानी और गैर जरूरी पंपराओं को तोड़ती रहीं तो दूसरी तरफ उन्होंने विस्तार से बजट भाषण भी पेश किया। अब तक के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम ही दर्ज है। उन्होंने 2020 में लोक सभा में बजट पेश करते समय 2 घंटे 41 मिनट का भाषण देकर नया रिकॉर्ड बना दिया था।

इससे पहले यह रिकॉर्ड एनडीए सरकार के ही एक अन्य वित्त मंत्री जसवंत सिंह के नाम दर्ज था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे सिंह ने 2003 में 2 घंटे 13 मिनट तक भाषण दिया था।

यह भी पढ़ें – कोरोना काल में दूसरी बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, जानिए तारीख और समय

Hindi News / Business / Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला

ट्रेंडिंग वीडियो