शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अमरीकी अर्थव्यवस्था इस समय संकट में चल रहा है, जिसको बचाने को लेकर यूएस फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इस खबर ने पूरे अमरीकी मार्केट को हिला कर रख दिया। इसके साथ ही ग्लोबल आर्थिक मंदी को लेकर भी लगातार खबर बनी हुई है कि आने वाले समय में दुनिया भर में मंदी देखने को मिल सकती है एक यह भी वजह अमरीकी मार्केट की गिरावट की बन रही है, जिसका भारतीय शेयर मार्केट में भी असर देखने को मिल रहा है।
– ब्रिटानिया(BRITANNIA)
– मारुति (MARUTI)
– नेस्ले(NESTLEIND)
– टाटाकॉनसम (TATACONSUM)
– टेक महिंद्रा (TECHM)
-इंफोसिस (INFY)
-HCL टेक (HCLTECH)
– हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (HINDALCO)
– जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)
-एजिस लॉजिस्टिक्स (AEGISLOG)
-सूर्या रौशनी (SURYAROSNI)
-नेल्को (Nelco)
-जुबिलेंट फ़ार्मोवा (JUBLPHARMA)
-पाली मेडिक्योर (POLYMED)
-नौकरी (NAUKRI)
-टाटा एलेक्सी(TATAELXSI)
-टेक महिंद्रा (TECHM)
-इजमाइट्रिप(EASEMYTRIP)
– सिटी यूनियन बैंक (CUB)