scriptIRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे? | become an irctc agent and earn upto ruppees 40-50-thousand every month | Patrika News
कारोबार

IRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे?

एजेंट बनने के लिए आपकों 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Jul 17, 2021 / 05:52 pm

Mohit Saxena

irctc

नई दिल्ली। कोरोना काला में लोगों के पास रोजगार के मौके कम होते जा रहे हैं। कई लोग को मजबूरी में छोटा-मोटा काम कर अपना गुजारा करना पड़ रहा है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और किसी अच्छे काम की तलाश में हैं तो आप इस काम को कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) इंडियन रेलवे के लिए टिकट सहित कई सारी सेवाएं देता है। आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपकी पॉजिशन रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट के रूप में होगी।

ये भी पढ़ें: PAYTM IPO: निवेश करने का सुनहरा मौका, भारत का सबसे बड़ा IPO ला रहा है PAYTM

कमीशन से होती है कमाई

आईआरसीटीसी के संग जुड़कर आपको कमीशन मिलता है। यही कमाई का जरिया होता है। आप आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर टिकट बुक करेंगे। टिकट बुकिंग के हिसाब से आपका कमीशन तय होगा। आईआरसीटीसी एजेंटों को सभी प्रकार के ऑनलाइन रेलवे टिकट (तत्काल, वेटिंग लिस्ट से आरएसी तक) बुक करने की अनुमति होती है।

 

money.jpg

कितनी होती है इनकम

एजेंटों को हर बुकिंग और लेनदेन पर कमीशन मिलता है। एक एजेंट प्रति माह 80 हजार रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है। यदि आपका काम मंदा भी तो भी आराम से औसतन 40-50 हजार रुपये की कमाई हो सकती है। एजेंट बनने के लिए आपकों 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको आवेदन करना होगा।

हर साल 5000 रुपये देने होते हैं

आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के लिए पहले आपको एक डिमाड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा। ये डीडी 30 हजार रु का होगा। इसे आईआरसीटीसी के नाम पर बनवाना होगा। इसमें से 20000 रु तक वापस कर दिए जाते हैं। मगर ये पैसा तब वापस होता है जब आईआरसीटीसी के साथ समझौता पूरा होने या खत्म हो जाता है। इसके साथ हर साल 5000 रुपये भी देने होते हैं। ये हर वर्ष आपको एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज का खर्च होगा।

ये भी पढ़ें: IDBI Bank ने FD पर मिलने वालीं ब्याज दरों में करा बदलाव, सीनियर सिटीजंस को दी खास राहत

ट्रेनिंग किट दी जाती है

एजेंट बन कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेनिंग किट दी जाती है। इससे आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि किस तरह से वेबसाइट पर टिकट बुकिंग होती है। एजेंट बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस होना आवश्यक है। एजेंट एसी के टिकट पर 50 रुपये, वहीं स्लीपर टिकट पर 30 रु अतिरिक्त बतौर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इससे ज्यादा की अनुमति नहीं होती है।

Hindi News / Business / IRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो